IREDA IPO Profit: शेयर बाजार में बुधवार को PSU सेक्टर की कंपनी IREDA की धमाकेदार एंट्री हुई. शेयर बाजार में पहले दिन स्टॉक इश्यू प्राइस से 87.47% पर बंद हुआ. यानी एक्सचेंज पर 50 रुपए के भाव लिस्ट होने के बाद भी 10 रुपए चढ़ा. इस लिहाज से निवेशकों को हर शेयर पर करीब 28 रुपए का मुनाफा हुआ. IPO में निवेशकों को हर लॉट में 460 शेयर मिले. यानी निवेशकों को हर लॉट पर करीब 12880 रुपए का मुनाफा हुआ. 

IREDA के शेयर पर सटीक स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों को सलाह दी कि IREDA के शेयर में बने रहें. शेयर को पोर्टफोलियो में अगले 2 से 3 साल के लिए रखें. उन्होंने कहा कि शेयर अगर 40 रुपए के नीचे मिले तो पोर्टफोलियो में और जोड़ें. बता दें कि IPO में भी मार्केट गुरु ने अच्छे लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की राय दी थी. 

IREDA IPO की प्रमुख बातें

  • 21 से 23 नवंबर तक खुला 
  • इश्यू प्राइस: 32 रुपए 
  • लॉट साइज: 460 शेयर
  • IPO साइज: 2150 करोड़ रुपए
  • सब्सक्राइब: 38.80 गुना भरा

IREDA: जल्द मिलेगा नवरत्न का दर्जा

PSU सेक्टर की इस कंपनी को मिनीरत्न का दर्जा मिला है. ज़ी बिजनेस से एक्सक्लूसिव बातचीत में IREDA के टॉप मैनेजमेंट ने कहा कि दिसंबर के अंत तक कंपनी को Navratna का दर्जा मिल सकता है. फिर आगे Maharatna के लिए रोड मैप सामने रखेंगे.  IREDA साल 1987 में स्थापित हुई. यह भारत सरकार के न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय के अंतर्गत ऑपरेट होती है. 

IREDA: क्या करती है कंपनी?

IREDA इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी के स्टेटस वाली महत्वपूर्ण NBFC है. यह सिर्फ ग्रीन फाइनेंसिंग वाली देश की सबसे बड़ी NBFC है, जिसे सेक्टर में 36 साल से ज्यादा का अनुभव है. रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोमोशन और डेवलपमेंट के लिए सरकारी पहल में भी IREDA की अहम भूमिका है. यह कंपनी न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी और स्मार्ट मीटर जैसे कंजर्वेशन प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग, प्रोमोशन और डेवलपमेंट का काम करती है.