Traders कर लें इंट्राडे ट्रेडिंग की तैयारी, 29 अगस्त को इन शेयरों में दिखेगा एक्शन
Stocks in News: निफ्टी की मंथली एक्सपायरी है और ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत आ रहे हैं, ऐसे में संभव है कि आज बाजार में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है. कल अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली के बाद वहां गिरावट का माहौल रहा.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (29 अगस्त) को निफ्टी की मंथली एक्सपायरी है और ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत आ रहे हैं, ऐसे में संभव है कि आज बाजार में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है. कल अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली के बाद वहां गिरावट का माहौल रहा. हालांकि, घरेलू बाजार लगातार 10 दिनों से मजबूती दिखा रहे हैं. खैर, इसके इतर ट्रिगर्स वाले शेयरों से बाजार में एक्शन देखने को मिलेगा. खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट, ब्लॉक डील जैसे अपडेट्स के चलते कई शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा, जिनकी डीटेल्स नीचे शेयर की गई हैं.
आज के इवेंट
National Sports Day
Results:
Cash - Gillette India
Reliance Ind - 47th AGM at 2pm
India Cements-F&O में आखरी दिन, सितंबर सीरीज से बहार होगा
IREDA-बोर्ड बैठक में 4500 Cr तक फंड जुटाने पर विचार
Jai Corp -बोर्ड बैठक में बायबैक पर विचार
Tata Motors DVR -स्कीम ऑफ अरेंजमेंट की वजह से आज क्लोजिंग से Nifty 500, Nifty Auto, Nifty 100 सहित कई इंडेक्स से बाहर होगा
Mayur Uniquoters - Buyback to open (Period; 29th August - 04th September, No of Shares:5 Lakh, Price: 800)
Primary Market Update
ECOS (India) Mobility & Hospitality- Day 2 Today (Day 1 Update)
Total 3.4x
Retail 3.8x
NII 6.6x
QIB 0.04x
Premier Energies- IPO to close today (Day 2 Update)
Total 6.7x
Retail 4.3x
NII 19.3x
QIB 1.4x
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
खबरों वाले शेयर
Interglobe Aviation (CMP:4859) (Reports)
आज कंपनी में 6750 करोड़ की ब्लॉक डील संभव
प्रमोटर और कोफाउंडर Rakesh Gangwal बेच सकते हैं 3.8% हिस्सा
1.47 करोड़ शेयर 4593/शेयर के भाव में बेच सकते हैं (5.5% discount to CMP)
आगे और स्टेके सेल पर 150 दिन का lockin होगा
अभी Gangwal Family का कंपनी में 19.38% हिस्सा
FYI- last stake sale by Gangwal family was on 11 March
PB Fintech (CMP:1737) (Reports)
आज कंपनी में 1610 करोड़ की ब्लॉक डील संभव
Tencent Cloud Europe 2.1% हिस्सा बेच सकता हैं
97 लाख शेयर 1660/शेयर के भाव में बेच सकता हैं (4.5% discount to CMP)
आगे और स्टेके सेल पर 60 दिन का lockin
Tencent Cloud Europe की अभी कंपनी में 4.26% हिस्सा
Welspun Living (CMP:207.5) (Reports)
आज कंपनी में 880 करोड़ की ब्लॉक डील संभव
प्रमोटर 4.6% स्टके बेच सकते हैं
4.47 करोड़ शेयर 197/शेयर के भाव में बेच सकते हैं हिस्सा ( 5% discount to CMP)
आगे और स्टके सेल पर 180 दिन का lockin
प्रमोटर्स की अभी कंपनी में 70.5% हिस्सेदरी
Vedanta
2 सितंबर को बोर्ड बैठक में FY25 के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगी
Paytm – Positive Trigger
वित्त मंत्रित्व से कंपनी को सब्सिडियरी Paytm Payments Services में downstream investment को मंज़ूरी मिली
Paytm Payments Services पेमेंट अग्ग्रेगेटर लाइसेंस के लिए दोबारा अर्जी देगी
Genus Power & Infra
सब्सिडियरी को कुल 4,469 करोड़ के 3 आर्डर मिले
55.9 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर के सप्लाई, इंस्टालेशन के लिए आर्डर मिला
कंपनी की कुल आर्डर बुक 32,500 करोड़ की
Genus Dhundar Smart Metering SPV नाम से स्टेप डाउन सब्सिडियरी का गठन किया
KEC International
ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में कुल 1,171 करोड़ के नए आर्डर मिले
UAE सुर सऊदी अरबिया में 780KV के ट्रांसमिशन लाइन के सप्लाई के लिए आर्डर
YTD अब तक T&D में 10,000 करोड़ के आर्डर मिले
Sonata Software
US की एक Premier Healthcare & Wellness कंपनी से Large Multi-Year, Multi-Million Dollar डील मिली
IT आउटसोर्सिंग के लिए डील मिली
कंपनी डील के तहत IT इंफ़्रा को modernize करेगी
08:33 AM IST