IPO Rewind: साल 2022 में फ्लॉप रहे ये धुरंधर पब्लिक इश्यू, इन आईपीओ का बजा डंका, कहां मिला सबसे तगड़ा रिटर्न?
IPO Rewind: इस साल कुल मिलाकर 41 कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आईं, जिसमें कुछ कंपनियों ने प्राइमरी मार्केट में धुंआ मचाया तो वहीं कुछ आईपीओ फुस रहे. यहां जानिए पूरी डीटेल.
IPO Rewind: साल 2022 अब खत्म होने को है. ये हफ्ता इस साल का आखिरी हफ्ता है और कुछ ही दिनों में अगला साल शुरू हो जाएगा. शेयर बाजार में इस साल कई सारे आईपीओ (IPO) की बहार रही. इस साल मैनबोर्ड की बात करें तो कुल 41 कंपनियों ने शेयर बाजार (Share Market) में एंट्री ली. इस साल कई सारे आईपीओ आए, जिसमें से कई कंपनियों के आईपीओ तो धुरंधर साबित हुए लेकिन कुछ आईपीओ फ्लॉप भी रहे. आपने भी इन आईपीओ में किसी ना किसी पैसा लगाया होगा. कुछ आईपीओ ने सॉलिड लिस्टिंग कराई लेकिन कुछ डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर बता रहे हैं कि इस साल कितनी कंपनियों ने आईपीओ इश्यू किया और किन कंपनियों के आईपीओ ने तगड़ा रिटर्न दिया.
41 कंपनियों ने जुटाए 64370 करोड़ रुपए
अरमान नाहर ने अपनी रिसर्च में बताया कि इस साल कुल 41 कंपनियों ने प्राइमरी मार्केट (Primary Market) के जरिए शेयर बाजार में एंट्री ली. इन 41 कंपनियों ने इस साल कुल मिलाकर 64370 करोड़ रुपए जुटाए. इसमें से 73 फीसदी हिस्सा ओएफएस यानी कि ऑफर फॉल सेल (Offer for Sale) का है और बाकी बचा हिस्सा ही फ्रेश इश्यू है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन किसको मिला?
अरमान नाहर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन हर्षा इंजीनियरिंग IPO (Harsha Enginering IPO) को मिला है. इस कंपनी के आईपीओ को 74.7 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट (Electronic Mart IPO) का सब्सक्रिप्शन 71.9 गुना भरा. तीसरे नंबर पर DCX Systems का आईपीओ रहा, जो कि 69.8 गुना तक भरा.
📌IPO Market
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 28, 2022
2022 में कैसा रहा IPO बाजार?💹
2⃣0⃣2⃣2⃣ में किन IPOs ने किया कमाल?
किन IPOs की शुरुआत रही ठंडी?🔻
✨कौन से IPO सबसे ज्यादा और कौन से सबसे कम भरे?
जानिए पूरी डिटेल्स @ArmanNahar से...#IPO #ZeeBizNewYear #YearInReview @AnilSinghvi_
📺👉https://t.co/qdd94qQgwL pic.twitter.com/swvSD3gjD7
इन IPO को मिला सबसे कम सब्सक्रिप्शन
सबसे कम सब्सक्रिप्शन पाने वाले आईपीओ की लिस्ट की बात करें तो इसमें पहले नंबर पर रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (Radiant Cash Management Services IPO) रहा. इसे मात्र 0.53 गुना ही सब्सक्रिप्शन मिला. इसके बाद Five Star Business आईपीओ रहा, जिसे 0.7 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और तीसरे नंबर पर Ethos कंपनी रही, जिसे मात्र 1.1 गुना सब्सक्रिप्शन ही मिला.
ये भी पढ़ें: Elin Electronics IPO Allotment Date Today: आज डीमैट खाते में आएंगे शेयर, ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे करें चेक
2022 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले IPO
- Adani Wilmar - 128%
- Venus Pipes - 116%
- Hariom Pipes - 115%
2022 में सबसे रिटर्न देने वाले IPO
- AGS Transact - -62%
- Uma Exports - -35%
- Delhivery - -33%
लिस्टिंग पर इन आईपीओ ने मचाया धमाल
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है Dreamfolks Services. ये आईपीओ अपने लिस्टिंग डे के दिन 56 फीसदी चढ़ा. इसके अलावा दूसरे नंबर पर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट आईपीओ, जो 52.5 फीसदी के साथ लिस्ट हुआ और तीसरे नंबर पर हरिओम पाइप आईपीओ, जो 43.8 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ.
ये भी पढ़ें: Radiant Cash Management IPO: अबतक सिर्फ 4% भरा, अनिल सिंघवी ने बताया किन निवेशकों को लगाना है पैसा
ये आईपीओ डिस्काउंट के साथ हुए लिस्ट
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम LIC का है. बता दें कि आईपीओ के समय इसका सबसे ज्यादा बोलबाला था लेकिन ये आईपीओ उतनी ही सुस्ती के साथ लिस्ट हुआ. LIC के शेयरों ने लगभग 9 फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्टिंग की. इसके बाद Veranda Learning IPO रहा, जिसकी लिस्टिंग 8.8 फीसदी के डिस्काउंट के साथ हुई और तीसरे नंबर पर Inox Green रहा, जिसकी लिस्टिंग 6.9 फीसदी के डिस्काउंट के साथ हुई थी.
01:49 PM IST