कमाई का मौका! 12 जुलाई को खुलेगा Utkarsh Small Finance Bank का IPO, Price Band 23-25 रुपये/ शेयर तय
Utkarsh Small Finance Bank IPO: वाराणसी मुख्यालय वाले स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) का आईपीओ 12 जुलाई को खुलकर 14 जुलाई को बंद होगा. एंकर निवेशक 11 जुलाई को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.
Utkarsh Small Finance Bank IPO: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) ने अपने 500 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्राइस बैंड 23-25 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वाराणसी मुख्यालय वाले स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) का आईपीओ 12 जुलाई को खुलकर 14 जुलाई को बंद होगा. एंकर निवेशक 11 जुलाई को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.
₹500 करोड़ का IPO
कंपनी का 500 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयर्स की पेशकश पर आधारित होगा. आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने टियर-1 कैपिटल बेस को मजबूत करने के लिए करेगा.
ये भी पढ़ें- लाल भिंडी लगाओ, लखपति बन जाओ
लॉट साइज
निवेशक न्यूनतम 600 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके बाद 600 इक्विटी शेयर के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट साइज के लिए 15,000 रुपये लगाने होंगे. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी (Kotak Mahindra Capital Company) इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.
आईपीओ के लिस्ट होने के बाद उत्कर्ष (Utkarsh) अन्य स्मॉल फाइनेंस बैंकों जैसे AU Small Finance Bank, Equitas Small Finance Bank, Ujjivan Small Finance Bank, and Suryoday Small Finance Bank की लिस्ट में शामिल हो जाएगी, जो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्डेट हैं.
ये भी पढ़ें- आम, अमरूद छोड़िए! इस फल की खेती से बरसेगा पैसा
बैंक का बिजनेस
बैंक का ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो 31 मार्च, 2023 को बढ़कर 13,957.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 31 मार्च, 2021 तक यह 8,415.66 करोड़ रुपये था. इसी तरह बैंक का लोन डिस्बर्समेंट 2022-23 में बढ़कर 12,442.89 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2020-21 में यह 5,914.01 करोड़ रुपये था. इस अवधि में बैंक की जमा 7,507.57 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,710.14 करोड़ रुपये हो गई.
उत्कर्ष (Utkarsh) ने 2017 में ऑपरेशन शुरू किया और इसके प्रोडक्ट में में बचत खाते (Saving Accounts), वेतन खाते (Salary Accounts), चालू खाते (Current Accounts), रिकरिंग और फिक्स्ड डिपॉजिट (Recurring and Fixed Deposits) और लॉकर (locker) सुविधाओं सहित जमा उत्पादों की एक रेंज शामिल है.
ये भी पढ़ें- IoTechWorld को IFFCO से 500 Agri Drones का ऑर्डर मिला, किसानों को होगा बड़ा फायदा
मार्च 2023 तक, बैंक का ऑपरेशन 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैला हुआ था, जिसमें 830 बैंकिंग आउटलेट थे, जो 36 लाख ग्राहकों को सेवा प्रदान करते थे, जो मुख्य रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश में ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्थित थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें