Quadrant Future Tek IPO: क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आईपीओ (Quadrant Future Tek IPO) को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 185.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. यह निवेशकों की मजबूत भागीदारी को दर्शाता है. एनएसई (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, इनिशियल शेयर बिक्री में 57,99,999 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,07,77,29,300 शेयरों के लिए बोलियां मिली.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 254.16 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के कोटा को 243.12 गुना अभिदान मिला. पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 132.54 गुना अभिदान मिला. क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आईपीओ (Quadrant Future Tek IPO) को मंगलवार को पहले दिन कुछ ही मिनटों में पूरी भर गया था. कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 130 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं. 

ये भी पढ़ें- 3 दमदार रियल्टी स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 50% तक रिटर्न के लिए BUY की रेटिंग

Quadrant Future Tek IPO: प्राइस बैंड

इस पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 275-290 रुपये प्रति शेयर है. यह आईपीओ पूरी तरह से 290 करोड़ रुपये के नए शेयरों पर आधारित है और इसमें कोई बिक्री पेशकश (OFS) शामिल नहीं है. नए इश्यू से मिली रकम का उपयोग लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट होंगे.

Quadrant Future Tek IPO: क्या करती है कंपनी

क्वाड्रेंट एक शोध कंपनी है, जो भारतीय रेलवे के ‘KAVACH’ प्रोजेक्ट के तहत नई पीढ़ी के ट्रेन नियंत्रक तथा ‘सिग्नलिंग सिस्टम’ विकसित करती है.  इसके अलावा कंपनी के पास इलेक्ट्रॉन बीम इरेडिटेशन सेंटर के साथ एक स्पेशल मैन्यूफैक्चरिंग सेंटर भी है. वहीं, मोहाली स्थित फर्म द्वारा निर्मित केबल का उपयोग रेलवे रोलिंग स्टॉक और नौसेना (रक्षा) उद्योग में किया जाता है. स्पेसिएलिटी केबल डिवीजन के लिए, कंपनी के पास 30 सितंबर, 2024 तक 1,887.60 मीट्रिक टन की स्थापित क्षमता थी.

ये भी पढ़ें- Q3 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी ने जारी किया रिजल्ट, मुनाफा और आय में गिरावट, शेयर पर रखें नजर