IPO News: पैसा रखें तैयार! आ रहा है पेन बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत दूसरी डीटेल्स
IPO Flair Writing in Share Market: पेन बनाने वाली कंपनी फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने 593 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आने वाला है. कंपनी ने प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है.
IPO Flair Writing in Share Market: भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए एक और कंपनी तैयार है. रिटेल और एंकर निवेशक अपने खाते में पैसा तैयार रख सकते हैं. अगले हफ्ते पेन बनाने वाली कंपनी का आईपीओ आ रहा है. इस आईपीओ की प्राइस बैंड से लेकर दूसरी डीटेल्स आ चुकी हैं. पेन बनाने वाली कंपनी फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने 593 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आने वाला है. कंपनी ने प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है. IPO के लिए मूल्य दायरा यानी कि प्राइस बैंड 288-304 रुपए प्रति शेयर तय किया है. बाजार सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
22-24 नवंबर के बीच खुलेगा IPO
सूत्रों ने बताया कि कंपनी का आईपीओ 22 नवंबर को खुलकर 24 नवंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक 21 नवंबर को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे. आईपीओ दस्तावेजों (आरएचपी) के अनुसार, फ्लेयर राइटिंग के निर्गम में 292 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह 301 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे. फिलहाल कंपनी में प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह की इकाइयों की शतप्रतिशत हिस्सेदारी है.
IPO से जुटाई राशि का क्या होगा?
नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल गुजरात के वलसाड जिले में लेखन उत्पादों के लिए एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने, कंपनी की पूंजीगत जरूरत को पूरा करने और अनुषंगी कंपनी फ्लेयर राइटिंग इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (एफडब्ल्यूईपीएल) के वित्तपोषण में किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईपीओ में निवेशक न्यूनतम 49 इक्विटी शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं. यह कंपनी 45 साल से अधिक पुराने प्रमुख ब्रांड ‘फ्लेयर’ की मालिक है. लेखन उत्पादों के बाजार में मार्च 2023 तक कंपनी की बाजार हिस्सेदारी नौ प्रतिशत थी.
Tata Tech IPO का प्राइस बैंड तय
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टक्नेालॉजीज (Tata Technologies) के IPO पर एक बड़ा अपडेट आया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय किया है. टाटा टेक के IPO का प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी का IPO 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. टाटा टेक के आईपीओ पर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर एवं मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा है कि टाटा टेक के आईपी पर पैसे जरूर लगाएं.
04:07 PM IST