खाते में पैसा रखें तैयार; अगले हफ्ते को खुलने वाला है एक और IPO, जानें प्राइस बैंड
IPO Latest News: कंपनी ने अपने 144 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 39-41 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. कंपनी का आईपीओ 22 जनवरी को खुलकर 24 जनवरी को बंद होगा.
IPO Latest News: शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए एक और कंपनी नया मौका लेकर आ गई है. एग्रीटेक सेक्टर की कंपनी नोवा एग्रीटेक (Nova Agritech) अगले हफ्ते शेयर बाजार में एंट्री ले रही है. इसके लिए कंपनी नया आईपीओ लेकर आ रही है. कंपनी ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड समेत दूसरी डीटेल्स भी जारी कर दी हैं. बता दें कि शेयर बाजार मे लिस्ट कराने के लिए कंपनी को पहले आईपीओ लाना होता है. इसके जरिए कंपनी के शेयर BSE या NSE पर लिस्ट हो पाते हैं. इसी सिलसिले में नोवा एग्रीटेक भी अपना आईपीओ ला रही है. कंपनी का आईपीओ अगले हफ्ते से खुलेगा और रिटेल इन्वेस्टर को पैसा कमाने का मौका मिलेगा.
144 करोड़ रुपए का IPO लाएगी कंपनी
कंपनी ने अपने 144 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 39-41 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. कंपनी का आईपीओ 22 जनवरी को खुलकर 24 जनवरी को बंद होगा.
आईपीओ के तहत 112 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा इसमें एक शेयरधारक नुतलापति वेंकटसुब्बाराव द्वारा 77.58 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी. उनके पास कंपनी की 11.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी 143.81 करोड़ रुपये जुटाएगी.
19 जनवरी से खुलेगा एक और IPO
ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड (Epack Durable Ltd) ने अपने 640 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्रति शेयर प्राइस बैंड 218-230 रुपये तय किया है. कंपनी के मुताबिक, आईपीओ 19 जनवरी को खुलेगा और 23 जनवरी को बंद होगा. एंकर निवेशक 18 जनवरी को बोली लगा पाएंगे. आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और 1.3 करोड़ इक्विटी शेयर की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.
Epack Durable के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है और ओएफएस के जरिए मौजूदा शेयरहोल्डर्स 1.04 करोड़ इक्विटी शेयर्स की बिक्री करेंगे. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए 50 फीसदी, रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी रिजर्व रखे गए हैं.