IPO Alert: आज से खुला इस कंपनी का आईपीओ, मार्केट गुरु Anil Singhvi की राय- पैसा लगाना चाहिए लेकिन...
Zaggle Prepaid Ocean Services IPO Opens Today: इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 156-164 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. अब इस आईपीओ में पैसा लगाएं या नहीं, इस पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने अपनी राय दी है.
Zaggle Prepaid Ocean Services IPO Opens Today: आज से एक और कंपनी का आईपीओ खुल गया है. प्राइमरी मार्केट के जरिए ये कंपनी भी शेयर बाजार में एंट्री लेने वाली है. फिनटेक कंपनी जैगल प्रीपेड ओसियन सर्विसेज (Zaggle Prepaid Ocean Services Ltd) का आईपीओ आज से खुल गया है. 14 सितंबर से खुले इस आईपीओ में 18 सितंबर तक पैसा लगाया जा सकता है. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 156-164 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. अब इस आईपीओ में पैसा लगाएं या नहीं, इस पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने अपनी राय दी है. बता दें कि एंकर इन्वेस्टर्स के लिए ये आईपीओ 13 सितंबर को ही खुल गया था.
Anil Singhvi की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए लेकिन ये आईपीओ हाई रिस्क वाला है. अनिल सिंघवी ने कहा कि ये अलग तरीके का बिजनेस है. अनिल सिंघवी ने राय दी कि इस आईपीओ में ज्यादा जोखिम लेने वाले निवेशक लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं.
Zaggle Prepaid Ocean Services में क्या है पॉजिटिव?
अनिल सिंघवी ने कहा कि लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगाने वाली सोच को छोड़ दीजिए और लंबी अवधि के लिए पैसा लगा सकते हैं. अनिल सिंघवी ने बताया कि ये अनोखे मॉडल के साथ मार्केट लीडर है. अनिल सिंघवी ने कहा कि भारत में इस कंपनी का किसी दूसरी कंपनी के साथ मुकाबला ही नहीं है. कंपनी का ग्रोथ आउटलुक जबरदस्त है.
Zaggle Prepaid Ocean Services में क्या है निगेटिव?
अनिल सिंघवी की नजरों में इस आईपीओ में कुछ निगेटिव्स भी हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि इस कंपनी के वैल्यूएशन्स महंगे हैं. कोई भी निवेशक 70-80 पीई मल्टीपल के स्टॉक को नहीं खरीदना चाहेगा. अनिल सिंघवी ने कहा कि ये कंपनी नुकसान में नहीं है. हालांकि कंपनी पर भारी कर्ज है. इसके अलावा कंपनी पर रेगुलेटरी रिस्क काफी ज्यादा है. अनिल सिंघवी ने कहा कि ये कंपनी कस्टमर अधिग्रहण पर 300 करोड़ रुपए खर्च कर रही है.
Zaggle Prepaid Ocean Services IPO की डीटेल्स
आईपीओ के तहत 392 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इश्यू और प्रोमोटर्स और कुछ बाहरी निवेशकों ने 174 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत रखे हैं. इश्यू के बाद प्रवर्तक/प्रवर्तक संस्थाओं के पास लगभग 42% हिस्सेदारी (पेड-अप शेयर कैपिटल का) होगी. वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की आय 370 करोड़ रुपये रही थी जबकि नेट प्रॉफिट 40 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का कारोबार 550 करोड़ रुपये रहा. जबकि उसका नेट प्रॉफिट 23 करोड़ रुपये था.