IPO Alert: Mamaearth की पेरेंट कंपनी ने सेबी के पास फाइल किए पेपर्स, ₹400 Cr का फ्रेश इश्यू और OFS शामिल
IPO Alert: ब्यूटी और कॉस्मैटिक्स प्रोडक्ट्स प्रोवाइड करने वाली Mamaearth की पेरेंट कंपनी Honasa Consumer Ltd जल्द ही अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. कंपनी 400 करोड़ रुपए जुटाएगी.
IPO Alert: साल 2022 में शेयर बाजार (Share Market) में कुल 41 कंपनियों ने एंट्री ली और इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) इश्यू किया. नए साल (New Year 2023) में एक और कंपनी अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. ये है ब्यूटी और कॉस्मैटिक्स प्रोडक्ट्स प्रोवाइड करने वाली Mamaearth की पेरेंट कंपनी. कंपनी का नाम है Honasa Consumer Ltd. ये कंपनी मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी है और जल्द ही अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. कंपनी ने सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास अपने पेपर्स (DRHP) फाइल कर दिया है. सेबी के पास जमा किए गए पेपर्स के मुताबिक, कंपनी 400 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू (IPO) लाने वाली है और इसमें ऑफर फॉल सेल (OFS) भी शामिल है.
400 करोड़ रुपए जुटाने की योजना
बता दें कि Honasa Consumer Ltd ने सेबी के पास DRHP जमा कर दिया है और आईपीओ के जरिए कंपनी 400 करोड़ रुपए के शेयर जारी करने वाली है. बता दें कि ये कंपनी देश की लीडिंग डिजिटल फर्स्ट ब्यूटी एंड पर्सनल केयर कंपनी है. फाइनेंशियल ईयर 2022 के लिए ऑपरेशन्स से रेवेन्यू जनरेट करने वाली लीडिंग कंपनी बनी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू (Face Value) वाले फंड्स को जारी करने की योजना बना रही है. इस पब्लिक ऑफरिंग में 400 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू शामिल हैं तो वहीं 4,68,19,635 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे. बता दें कि इस दौरान कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स अपने शेयरों या अपनी हिस्सेदारी को बेचेंगे.
IPO से जुटाई रकम का यहां होगा इस्तेमाल
- 186 करोड़ रुपए विज्ञापन पर खर्च
- 34.23 करोड़ रुपए कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए खर्च
- 27.52 करोड़ रुपए Bhabani Blunt Hairdressing Private Limited (BBlunt) में निवेश
ये भी पढ़ें: इंडेक्स प्रोवाइडर्स के लिए नए नियम बनाएगी SEBI, अब 25 करोड़ की नेटवर्थ का होना जरूरी
OFS के जरिए ये स्टेकहोल्डर्स बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी
ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स Varun Alagh और Ghazal Alagh अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. इसमें वरुण 31,86,300 शेयर और गज़ल 1 लाख इक्विटी शेयर बेचने वाले हैं. इसके अलावा Evolvence India Coinvest PCC भी अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. इस दौरान कंपनी 2,20,613 शेयरों की बिक्री करेंगे. इसके अलावा 8,62,987 शेयरों की बिक्री Evolvence India Fund III Ltd करेगी.
वहीं Fireside Ventures Investment Fund अपने 79,72,478 इक्विटी शेयरों को बेचने वाली है. Sofina Ventures S.A. भी 1,91,33,948 तक के शेयर बेचेगी. Stellaris Venture Partners India I भी 1,27,55,965 शेयर को बेचने जा रही है. ये सभी इन्वेस्टर्स सेलिंग शेयरहोल्डर्स कैटेगरी के हैं.
ये भी पढ़ें: IPO Rewind: साल 2022 में फ्लॉप रहे ये धुरंधर पब्लिक इश्यू, इन आईपीओ का बजा डंका, कहां मिला सबसे तगड़ा रिटर्न?
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी बेचेंगी अपनी हिस्सेदारी
कंपनी के ऑफर फॉर सेल प्रक्रिया में कुणाल बहल अपने 7,77,672 शेयरों को बेचेंगे. इसके अलावा ऋषभ हर्ष मारीवाला 4,77,300 शेयर बेचेंगे. रोहित कुमार बंसल 7,77,672 शेयर बेचेंग और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा 5,54,700 शेयर की बिक्री करेंगी.
BSE-NSE पर लिस्ट होंगे शेयर
बता दें कि कंपनी जिन इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल के जरिए बिक्री कर रही है और फ्रेश इश्यू के जरिए जिन शेयरों को जारी कर रही है, वो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे. इसके अलावा कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, सिटी ग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स होंगे.
01:20 PM IST