IPO Alert: खाते में तैयार रखें पैसा! 8 सितंबर से खुलेगा ये आईपीओ, प्राइस बैंड समेत जानें जरूरी डीटेल
IPO Alert: अगर आप इस आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन तक बैंक खाते में पैसा तैयार रख लें. हालांकि ये कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 321 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है.
इस कंपनी का आएगा आईपीओ
इस कंपनी का आएगा आईपीओ
IPO Alert: प्राइमरी मार्केट के जरिए शेयर बाजार में एक और कंपनी बहुत जल्द एंट्री लेने वाली है. कंपनी का नाम है EMS Ltd. ये कंपनी जल और सीवरेज ढांचे से जुड़ी कंपनी है और बहुत जल्द अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. कंपनी की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक, ये आईपीओ (IPO) 8 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा. कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड समेत कई दूसरे जानकारियों को भी साझा कर दिया है. अगर आप इस आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन तक बैंक खाते में पैसा तैयार रख लें. हालांकि ये कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 321 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है.
EMS Ltd IPO का प्राइस बैंड
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड भी जारी कर दिया है. कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 200-211 रुपए के बीच तय किया है. कंपनी की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, आईपीओ आठ सितंबर को खुलकर 12 सितंबर को बंद होगा.
एंकर निवेशक सात सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।. आईपीओ में 146.24 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक और संस्थापक रामवीर सिंह 82.94 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे. फिलहाल सिंह के पास कंपनी की 97.81 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
Ratnaveer Precision का आईपीओ आज से खुला
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
स्टील बेस्ड प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली कंपनी Ratnaveer Precision का भी आईपीओ आज से खुल चुका है. इसका पब्लिक ऑफरिंग 6 सितंबर को बंद हो जाएगा. इसमें प्राइस बैंड 93-98 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया गया है. लॉट साइज 150 शेयरों का है, यानी कि कम से कम 150 शेयर खरीदने होंगे और इसके लिए न्यूनतम 14700 रुपए का निवेश करना होगा. इसके अलावा कंपनी इस आईपीओ के जरिए 165.03 करोड़ रुपए जुटाने वाली है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:04 PM IST