फिर मिलेगा कमाई का मौका! आने वाला है 7,000 करोड़ का आईपीओ, सेबी ने इन दो कंपनियों को दी हरी झंडी
IPO Alert: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर ने बताया कि इन दोनों कंपनियों ने पिछले साल मार्च और दिसंबर के बीच सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराये थे. इन कंपनियों को 10 अप्रैल को सेबी का ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का ऑब्जर्वेशन लेटर जरूरी होता है.
दोनों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. (Image- Freepik)
दोनों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. (Image- Freepik)
IPO Alert: अमेरिकी बाजार नास्डैक में लिस्टेड एबिक्स इंक (Ebix Inc) की भारतीय सब्सिडियरी एबिक्सकैश लिमिटेड (Ebixcash Ltd) और स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर सर्वाइवल टेक्नोलॉजीज (Survival Technologies) को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए कुल 7,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) की मंजूरी मिल गई है.
कैपिटल मार्केट रेगुलेटर ने बताया कि इन दोनों कंपनियों ने पिछले साल मार्च और दिसंबर के बीच सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराये थे. इन कंपनियों को 10 अप्रैल को सेबी का ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का ऑब्जर्वेशन लेटर जरूरी होता है.
ये भी पढ़ें- बायोफ्लॉक से बिना तालाब के पालें मछली, कमाएं लाखों
Ebixcash आईपीओ से जुटाएगी 6000 करोड़ रुपये
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दस्तावेजों के मुताबिक, एबिक्सकैश (Ebixcash IPO) का आईपीओ से 6,000 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा है. कंपनी यह राशि नए शेयर जारी कर जुटाएगी और इसमें कोई बिक्री पेशकश (OFS) शामिल नहीं होगी. कंपनी आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल सब्सिडियरी कंपनियों एबिक्स ट्रेवल्स (Ebix Travels) और एबिक्सकैश वर्ल्ड मनी (EbixCash World Money) की वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिंग के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, एबिक्स मॉरीशस (Ebix Mauritius) से बकाया कनवर्टिबल डिबेंचर खरीदने, रणनीतिक अधिग्रहण की फंडिंग और दूसरे जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Government Scheme: सरकारी मदद से बनाएं अपनी गौशाला, गाय खरीदने के लिए सरकार देगी आधी रकम
एबिक्सकैश एंटिग्रेटेड बिजनेस मॉडल के माध्यम से B2C, B2B और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी सेक्टर में डिजिटल उत्पादों और सेवाओं का टेक्नोलॉजी एनेबल्ड प्रोवाइडर है. कंपनी के बिजनेस में चार प्राथमिक सेगमेंट शामिल हैं- पेमेंट सॉल्यूशंस, ट्रैवल, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज और बीपीओ सर्विसेज और स्टार्टअप पहल है.
Survival Technologies का 200 करोड़ का आईपीओ
वहीं, सर्वाइल टेक्नोलॉजीज (Survival Technologies IPO) के आईपीओ में 200 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह के शेयरधारक 800 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे. इश्यू से 175 करोड़ रुपये की आय का उपयोग कंपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के फंडिंग के लिए किया जाएगा. दोनों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
मुंबई स्थित फर्म भारत में एक कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (CRAMS) केंद्रित स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर है. यह भारत में कुछ स्पेशियिलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर्स में से एक है जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए हेट्रोसाइकिल और फ्लोरो ऑर्गेनिक उत्पाद समूहों से चुनिंदा उत्पादों का निर्माण करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:50 PM IST