IPO Alert: भारतीय शेयर बाजार में पब्लिक से पैसा जुटाने के लिए कंपनियों को सबसे पहले IPO (आईपीओ) लेकर आना होता है. इसके लिए कंपनियों को पहले सेबी यानी कि सिक्योरिटीज़ एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के पास दस्तावेज जमा कराने होते हैं. इसी सिलसिले में 3 और कंपनियों ने आईपीओ के लिए अप्लाई किया है और सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए हैं. तीन कंपनियों- इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड, विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड और सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेजों का मसौदा जमा कराया है. 

SEBI के पास जमा पेपर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेबी के पास 28 और 29 सितंबर को दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किए जाएंगे. इंडो फार्म इक्विपमेंट के प्रस्तावित आईपीओ में 1.05 करोड़ नए इक्विटी शेयर और 35 लाख शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत प्रवर्तक रणबीर सिंह खड़वालिया की ओर से पेश किए जाएंगे. 

कितने शेयर किए जाएंगे जारी

इंडो फार्म इक्विपमेंट ट्रैक्टर, क्रेन और अन्य कृषि उपकरण का विनिर्माण करती है. विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ पूरी तरह से 66.47 करोड़ नए इक्विटी शेयरों का है. यह कंपनी इस्पात के पाइप और ट्यूब का विनिर्माण, निर्यात और आपूर्ति करने के साथ-साथ भारी इंजीनियरिंग उद्योग में सक्रिय है. 

सरस्वती साड़ी डिपो का आईपीओ 72.45 लाख नए शेयरों का होगा. इसमें 35.55 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है. ओएफएस में शेयर बेचने वालों में तेजस दुल्हनी, अमर दुल्हनी, शेवाक्रम दुल्हनी, सुजनदास दुल्हनी, तुषार दुल्हनी और निखिल दुल्हनी हैं.

4 अक्टूबर को लिस्ट हुआ ये IPO

BSE और NSE पर आज Updater Services IPO लिस्ट हुआ. IPO में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए थे उन्हें निराशा हाथ लगी, क्योंकि शेयर सपाट लिस्ट हुआ. BSE पर Updater Services का शेयर 299 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 285 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 300 रुपए था. बता दें IPO अंतिम दिन 2.96 गुना भरकर बंद हुआ था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें