Inox India IPO की 43% प्रीमियम पर तूफानी लिस्टिंग, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा- इनवेस्टर्स जरूर HOLD करें
Inox India IPO Listing: INOX India का मार्केट लीडरशिप का 30 साल का मजबूत पेरेंट्स है. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहतर है. पॉजिटिव कैश फ्लो के साथ कर्ज मुक्त कंपनी है. कंपनी का ऑर्डरबुक भी मजबूत है.
Inox India IPO Listing: इक्विटी मार्केट में गुरुवार को नए शेयर की एंट्री हुई. Inox ग्रुप की कंपनी Inox India का शेयर एक्सचेंज पर 43 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. BSE पर शेयर 933.15 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. NSE पर 949.65 रुपए पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 660 रुपए का था. इससे पहले IPO को भी जबरदस्त रिस्पांस मिला, जोकि अंतिम दिन 61.28 गुना भरकर बंद हुआ था. बता दें कि कंपनी ने 1469 करोड़ रुपए जुटाने के लिए पब्लिक इश्यू लॉन्च किया था.
Inox India IPO Listing: अनिल सिंघवी की सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IPO की लिस्टिंग पर निवेशकों को सलाह दी कि शेयर को बेचें नहीं इसे जरूर होल्ड करें. शॉर्ट टर्म निवेशक शेयर को 1050 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड करें. इससे पहले अनिल सिंघवी ने IPO के लिए बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म की राय दी थी. उन्होंने कहा था कि INOX India का मार्केट लीडरशिप का 30 साल का मजबूत पेरेंट्स है. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहतर है. पॉजिटिव कैश फ्लो के साथ कर्ज मुक्त कंपनी है. कंपनी का ऑर्डरबुक भी मजबूत है.
INOX India IPO
- तारीख: 14 से 18 दिसंबर
- इश्यू प्राइस: ₹660/शेयर
- लॉट साइज: 22 शेयर
- इश्यू साइज: 1469 करोड़ रुपए
- सब्सक्रिप्शन: 61.28 गुना
INOX इंडिया का कारोबार
INOX इंडिया में INOX ग्रुप की हिस्सेदारी है. INOX ग्रुप कंपनियों में INOX एयर प्रोडक्ट्स और INOX Leisure में शामिल हैं. बता दें कि INOX इंडिया की शुरुआत 1976 में बड़ौदा ऑक्सीजन नाम से हुई थी. यह कंपनी Cryogenic टैंक और इक्विपमेंट, बेवरेज केग जैसी चीजें बनाती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल एनर्जी, इंडस्ट्रियल गैस, LNG, स्टील, हेल्थकेयर, केमिकल जैसे इंडस्ट्री में होती है. INOX इंडिया 66 देशों को एक्सपोर्ट करती है. कंपनी के कुल 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं.
INOX India IPO Subscription Status
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन
QIBs 147.80 गुना
NIIs 53.20 गुना
रिटेल 15.30 गुना
कुल 61.28 गुना