Innova Captab IPO Allotment Status: फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनी के पब्लिक इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला. अंतिम दिन IPO 55 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ. 20 देशों को ब्रांडेड जेनरिक प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करने वाली ने इश्यू के जरिए 570 करोड़ रुपए जुटाए. शेयर 29 दिसंबर को एक्सचेंज पर लिस्ट होगा. उससे पहले शेयर अलॉटमेंट होगा, जोकि आज है. अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन BSE के ऑफिशियल लिंक के जरिए चेक कर सकते हैं. 

Innova Captab IPO Subscription Status

कैटेगरी         सब्सक्रिप्शन (गुना)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

QIB        116.73

NII        64.95

रिटेल        17.15

कुल        55.26

How to check Innova Captab IPO allotment status

Step 1: BSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं

Step 2: इश्यू टाइप के तहत 'Equity' को सेलेक्ट करें

Step 3: 'Issue Name' चुनें, फिर अप्लीकेशन नंबर भरें या फिर PAN डीटेल्स दें

Step 4:  'I'm not a robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें.

अब Innova Captab IPO अप्लीकेशन में आपके स्टेटस की डीटेल्स आ जाएगी

Innova Captab IPO

  • 21 से 26 दिसंबर तक खुला
  • इश्यू प्राइस: 446 रुपए
  • लॉट साइज: 33 शेयर
  • इश्यू साइज: 570 करोड़ रुपए
  • सब्सक्रिप्शन: 55.26 गुना

Innova Captab का कारोबार

Harun Health Care  के नाम से साल 2005 में शुरुआत हुई. फिर साल 2010 में नाम बदलकर Innova Captab Private Limited किया गया. कंपनी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट के लिए जेनेरिक फार्मास्युटिकल्स प्रोडक्ट्स बनाती है. हाल ही में कंपनी Sharon Bio का अधिहग्रहण किया. कंपनी के 3 मुख्य कारोबार हैं, जिसमें CDMO, डोमेस्टिक ब्रांडेड जेनरिक बिजनेस और ब्रांडेड जेनरिक्स का एक्सपोर्ट शामिल हैं. FY23 में कंपनी ने 20 देशों को ब्रांडेड जेनरिक प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट किया. हिमाचल प्रदेश के बद्दी में 2 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं.