ideaForge Technology IPO Listing: शेयर बाजार में आज एक और शेयर की जोरदार एंट्री हुई. ideaForge Technology  का शेयर BSE पर 1305.10 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 672 रुपए का था. इस लिहाज से एक्सचेंज पर शेयर 94% के प्रीमिय पर लिस्ट हुआ है. वहीं NSE पर 1300 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले 26 से 29 जून तक खुले इस पब्लिक इश्यू में निवेशकों ने जमकर बोली लगाई थी. यही वजह रही कि IPO अंतिम दिन 106 गुना भरकर बंद हुआ. ऐसे में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं उन्हें लिस्टिंग के बाद क्या करना चाहिए?

ideaForge Tech पर Anil Singhvi की राय

अनिल सिंघवी ने आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी की लिस्टिंग पर कहा कि निवेशकों को शॉर्ट टर्म के लिए 1100 रुपए का स्टॉप लॉस बनाए रखें. इसे ट्रेल करते रहें. अगर ताजा खरीदारी करनी है तो शेयर को 1000 रुपए के नीचे शेयर को पिक करें.

ideaForge Technology IPO

  • 26 से 29 जून तक खुला 
  • प्राइस बैंड : 638-672 रुपए/शेयर
  • लॉट साइज: 22 शेयर
  • सब्सक्रिप्शन: 106.06 गुना भरकर बंद
  • इश्यू साइझ: 567 करोड़ रुपए

एंकर बुक में निवेश करने वाले फंड्स

Fund Houses: Nomura Funds (4.71%), Ashoka India Equity (4.71%), HSBC Fund (4.71%), Goldman Sachs (4.71%), Mirae Asset (4.71%), ICICI Pru (4.70%), HDFC MF (4.71%), BNP Paribas (4.71%), Motilal Oswal (4.71%), 360 One Special (4.71%), Nippon Life (4.71%), Tata AIG (4.71%), Axis MF(4.71%), Pinebridge Global Funds (2.75%)  

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें