बड़े लिस्टिंग गेन के लिए Happy Forgings IPO में लगाएं पैसा, अनिल सिंघवी ने बताए पॉजिटिव ट्रिगर्स
Happy Forgings IPO: हैप्पी फोर्जिंग की शुरुआत जुलाई 1979 में हुई. यह हैवी फोर्जिंग मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइनिंग में देश की दिग्गज कंपनी है, जोकि हाई प्रीसिजन मशीन्ड कंपोनेंट भी बनाती है.
Happy Forgings IPO: प्राइमरी मार्केट में पब्लिक इश्यू की बहार है. धमाकेदार लिस्टिंग के बाद एक से बढ़कर एक IPO खुल रहे. इस कड़ी में ऑटो कपोनेंट सेक्टर की कंपनी Happy Forgings का भी इश्यू 19 दिसंबर से खुल गया है. फोर्जिंग बनाने वाली कंपनी पब्लिक ऑफरिंग के जरिए 1008 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 808-850 रुपए प्रि शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है. Happy Forgings ने एंकर बुक के जरिये 302.57 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने भी IPO पर बुलिश राय दी है.
Happy Forgings IPO में लगाएं पैसा?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Happy Forgings के इश्यू में बड़े लिस्टिंग गेन के लिए जरूर पैसा लगाएं. निवेशक IPO में लॉन्ग टर्म के लिहाज से निवेश करें. उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी हैं. मजबू ग्रोथ के लिए रेगुलर कैपेक्स है. फाइनेंशियल ग्रोथ रिकॉर्ड भी शानदार है. सेक्टर की अन्य कंपनियों के मुकाबले इसके मार्जिन भी हाई हैं. साथ ही वैल्युएशंस भी ठीकठाक है. हालांकि, कंपनी को ऊंचे वर्किंग कैपिटल की जरूरत है. फिलहाल कंपनी में बड़ा निगेटिव खोज पाना मुश्किल है.
📌#IPOAlert : आज से खुलेगा Happy Forgings का IPO,
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 19, 2023
प्राइस बैंड: ₹808-850/शेयर
Happy Forgings में क्या है खास?
इश्यू को क्यों जरुर सब्सक्राइब करना ही है?
जानिए हैप्पी फोर्जिंग्स IPO पर @AnilSinghvi_ की राय#HappyForgingsIPO #AnilSinghvi #Investment pic.twitter.com/HPhOamITah
Happy Forgings IPO
- 19 से 21 दिसंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : 808-850 रुपए
- लॉट साइज: 17 शेयर
- इश्यू साइज : 1008.59 करोड़ रुपए
- न्यूनतम निवेश: 14,450 रुपए
Happy Forgings का कारोबार
हैप्पी फोर्जिंग की शुरुआत जुलाई 1979 में हुई. यह हैवी फोर्जिंग मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइनिंग में देश की दिग्गज कंपनी है, जोकि हाई प्रीसिजन मशीन्ड कंपोनेंट भी बनाती है. कंपनी की क्लाइंट लिस्ट में AAM India Manufacturing, Ashok Leyland,International Tractors, JCB India, M&M, Meritor HVS AB, Meritor Heavy Vehicle Systems, SML ISUZU Limited, Swaraj Engines जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
10:33 AM IST