Happy Forgings IPO Listing: शेयर बाजार में ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की कंपनी की धमाकेदार एंट्री हुई. फोर्जिंग कारोबार कंपनी का शेयर एक्सचेंज पर 18 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. BSE पर शेयर 1001.25 रुपए और NSE पर 1000 रुपए के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 850 रुपए था. यानी निवेशकों को प्रति शेयर 151 रुपए तक का प्रॉफिट हुआ. बता दें कि एक लॉट में निवेशकों को 17 शेयर मिले. इससे पहले निवेशकों ने इश्यू को जबदस्त रिस्पांस दिया, जोकि अंतिम दिन 82 गुना भरकर बंद हुआ था.

लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने लिस्टिंग पर निवेशकों को सटीक राय दी है. उन्होंने कहा कि Happy Forgings में निवेशकों को 1000 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर HOLD करने की सलाह है. अनिल सिंघवी ने IPO के दौरान बड़े लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगाने की राय दी थी. Happy Forgings के प्रोमोटर्स अनुभवी हैं. मजबू ग्रोथ के लिए रेगुलर कैपेक्स है. फाइनेंशियल ग्रोथ रिकॉर्ड भी शानदार है. सेक्टर की अन्य कंपनियों के मुकाबले इसके मार्जिन भी हाई हैं. साथ ही वैल्युएशंस भी ठीकठाक है. हालांकि, कंपनी को ऊंचे वर्किंग कैपिटल की जरूरत है. फिलहाल कंपनी में बड़ा निगेटिव खोज पाना मुश्किल है.

Happy Forgings IPO Subscription Status

कैटेगरी         सब्सक्रिप्शन 

कुल        82.04X 

QIB            220.48X 

NII            62.17X 

रिटेल         15.09X 

Happy Forgings IPO

19 से 21 दिसंबर तक खुला

इश्यू प्राइस:  850 रुपए 

लॉट साइज: 17 शेयर     

इश्यू साइज : 1008.59 करोड़ रुपए 

सब्सक्रिप्शन: 82.04 गुना

Happy Forgings का कारोबार

हैप्पी फोर्जिंग की शुरुआत जुलाई 1979 में हुई. यह हैवी फोर्जिंग मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइनिंग में देश की दिग्गज कंपनी है, जोकि हाई प्रीसिजन मशीन्ड कंपोनेंट भी बनाती है. कंपनी की क्लाइंट लिस्ट में AAM India Manufacturing, Ashok Leyland,International Tractors, JCB India, M&M, Meritor HVS AB, Meritor Heavy Vehicle Systems, SML ISUZU Limited, Swaraj Engines जैसे बड़े नाम शामिल हैं.