GPT Healthcare Ltd IPO Details: आज से हेल्थकेयर सेक्टर की दमदार कंपनी GPT Healthcare ltd का आईपीओ खुल गया है. ये आईपीओ 26 फरवरी तक खुला रहेगा. निवेशकों के पास 22 से 26 फरवरी के बीच पैसा लगाने का मौका है. आईएलएस हॉस्पिटल्स ब्रांड के अंतर्गत अस्पताल संचालित करने वाली जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 177-186 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर होगा. हालांकि आईपीओ में पैसा लगाना है या नहीं, इसके लिए किसी मार्केट एक्सपर्ट से राय ले सकते हैं. 27 फरवरी 2024 को निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट होगा. बताया जा रहा है कि 29 फरवरी को इस आईपीओ की लिस्टिंग होगी. 

GPT Healthcare Ltd IPO की जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹177-186 के बीच तय किया गया है. आईपीओ का लॉट साइज 80 शेयरों का है. यानी कि एक लॉट में 80 शेयर होंगे. इसके लिए निवेशकों को न्यूनतम 14880 रुपए का निवेश करना पड़ेगा और अधिकतम निवेश की सीमा 1.93 लाख रुपए है. 

इश्यू साइज़ की बात करें तो इस आईपीओ का इश्यू साइज़ 525.14 करोड़ रुपए है. इसमें 485.14 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल शामिल है और 40 करोड़ रुपए की फ्रेश इक्विटी है. इस कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होंगे. 

IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल

सेबी के पास फाइल किए गए DRHP के मुताबिक, आईपीओ से जुटाई गई रकम में से 30 करोड़ रुपए का इस्तेमाल रीपेमेंट्स के लिए होगा. कंपनी ने जो कर्ज लिया है, उसको चुकाएगी और बाकी दूसरे काम के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा. कोलकाता में 2000 में आठ बिस्तरों के अस्पताल से शुरुआत करने वाली जीपीटी हेल्थकेयर 561 बिस्तरों की कुल क्षमता के साथ विभिन्न सुविधाओं से लैस चार अस्पताल संचालित करती है. 

इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर  JM Financial है और Link Intime India Private Limited रजिस्ट्रार है. कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों पर ही लिस्ट होंगे.