GNG Electronics IPO: जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इनिशियल पब्लिकऑफरिंग (IPO) के जरिये फंड जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ में 825 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रोमोटर्स द्वारा 97 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओएफएस (OFS) में शरद खंडेलवाल और विधि शरद खंडेलवाल द्वारा 35,000-35,000 शेयरों की बिक्री और एमिएबल इलेक्ट्रॉनिक्स (Amiable Electronics) द्वारा 96.30 लाख शेयरों की बिक्री शामिल है. नए इश्यू से प्राप्त 320 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज भुगतान के लिए, 260 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और बाकी राशि का इस्तेमाल सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सरकारी कंपनी के शेयर पर रखें नजर, मार्च तक ₹1 लाख करोड़ ऑर्डर बुक का टारगेट, 2 साल में 260% रिटर्न

GNG Electronics IPO: कंपनी का बिजनेस

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स (GNG Electronics) पुराने लैपटॉप और डेस्कटॉप को ठीक कर नया बनाने के कारोबार में है. यह इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है. इसकी भारत, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में महत्वपूर्ण उपस्थिति है. कंपनी "इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार" (Electronics Bazaar) ब्रांड के तहत काम करती है, जिसकी उपस्थिति फुल रिफर्बिशमेंट वैल्यू चेन में है - सोर्सिंग से लेकर रिफर्बिशमेंट, बिक्री, बिक्री के बाद की सेवाएं और वारंटी प्रदान करना है. लैपटॉप, डेस्कटॉप, टैबलेट, सर्वर, प्रीमियम स्मार्टफोन, मोबाइल वर्कस्टेशन और सहायक उपकरण जैसे आईसीटी उपकरणों को रिफर्बिशिंग करने की कंपनी की व्यापक प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है कि ऐसे उपकरण परफॉर्मेंस मामले में नए जैसे ही हों.

ये भी पढ़ें- 15 दिन में कमाई के लिए ब्रोकरेज ने चुने ये 7 Stocks, खरीदें

यह लैपटॉप को नए उपकरणों की कीमत के एक-तिहाई मूल्य पर और अन्य उपकरण जैसे डेस्कटॉप, टैबलेट, सर्वर, प्रीमियम स्मार्टफोन, मोबाइल वर्कस्टेशन और सहायक उपकरण को नए उपकरणों की कीमत के 35-50% मूल्य पर उपलब्ध कराता है.

वित्त वर्ष 24 तक रिफर्बिशिंग क्षमता के मामले में जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स (GNG Electronics) भारत की सबसे बड़ी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ऑथोराइज्ड रिफर्बिशर कंपनी है. कंपनी लेनोवो और एचपी के साथ एक प्रमाणित रिफर्बिशमेंट साझेदार है, जो कैलेंडर वर्ष 2023 तक क्रमशः 24% और 21% बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष दो वैश्विक ब्रांड हैं. 

ये भी पढ़ें- कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक हफ्ते में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर

GNG Electronics IPO: लीड मैनेजर

मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (Motilal Oswal Investment Advisors), आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज (IIFL Capital Services) और जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.

ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 Stocks को बनाया फंडामेंटल पिक, 1 साल के लिए खरीदें