Five Star Business Finance IPO: आज से खुला कमाई का एक और मौका! पैसा लगाने से पहले जानें अनिल सिंघवी की राय
Five Star Business Finance IPO: आईपीओ के खुलने से पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स के जरिए 588 करोड़ रुपए पहले ही जुटा लिए हैं. कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 450-474 रुपए के बीच तय किया है और इसका लॉट साइज 31 शेयरों का है.
Five Star Business Finance IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस का आईपीओ (IPO) आज से खुल गया है. कंपनी का आईपीओ 9 नवंबर से खुला है और यहां 11 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं. हालांकि आईपीओ के खुलने से पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स के जरिए 588 करोड़ रुपए पहले ही जुटा लिए हैं. कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 450-474 रुपए के बीच तय किया है और इसका लॉट साइज 31 शेयरों का है. इसका मतलब ये हुआ कि इस आईपीओ (Five Star Business Finance IPO) में पैसा लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 13950-14694 रुपए निवेश करने होंगे. 11 नवंबर तक निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. अब यहां पैसा लगाना है या नहीं, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है.
Five Star Business Finance IPO: क्या करें निवेशक
अनिल सिंघवी ने कहा कि इस शेयर में लंबी अवधि के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि लिस्टिंग गेन के लिए इस शेयर में पैसा लगाना सही नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि बाजार के मूड के हिसाब से अगर इस स्टॉक में लिस्टिंग नीचे प्राइस पर होती है तो भी निवेशक इसमें पैसा लगा सकते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि ये आईपीओ लॉन्ग टर्म के लिहाज से है.
📌#IPOAlert
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 9, 2022
आज खुलेगा #FiveStarBusinessIPO, प्राइस बैंड ₹450-474/शेयर
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस कंपनी में क्या है खास?✨
शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिहाज से क्या करें?
इश्यू को सब्सक्राइब करें या छोड़ दें?
जानिए @AnilSinghvi_ की राय...#StockMarket #IPOMarket pic.twitter.com/zgI99bdJPP
Five Star Business Finance IPO: क्या है पॉजिटिव
अनिल सिंघवी की माने तो प्रमोटर्स काफी अनुभवी हैं. इसके अलावा इसका बिजनेस मॉडल काफी अनोखा है. ये कंपनी छोटी कंपनियों को लोन प्रोवाइड करती है. ये कंपनी 1-10 लाख की रेंज में आसानी से लोन देती है. इनका NPA बैंक से भी कम है और ब्याज भी बैंकों के हिसाब से लेते हैं. इसके अलावा फाइनेंशियल ग्रोथ काफी मजबूत है और वैल्युएशन्स भी ठीक-ठाक हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के रोडमैप पर संसदीय समिति करेगी मंथन, इन अहम मुद्दों पर भी होगी चर्चा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Five Star Business Finance IPO: क्या है निगेटिव
अनिल सिंघवी ने बताया कि बिजनेस में कंपिटिशन काफी ज्यादा है. इसके अलावा इस फाइनेंस कंपनी की स्ट्रेंथ दक्षिण भारत में ही, लेकिन मैनेजमेंट काफी अच्छा है. इसलिए कंपनी के आईपीओ में लिस्टिंग गेन के नहीं नहीं बल्कि लंबी अवधि के लिए पैसा लगा सकते हैं.
ये कंपनियां हैं एंकर इन्वेस्टर्स
कंपनी के आईपीओ में जिन कंपनियों ने एंकर इन्वेस्टर के तौर पर पैसा लगाया है, उनमें SmallCap World Fund, Fidelity Investments, Capital Research, Malabar Investments, Government Pension Fund Global, Abu Dhabi Investment Authority, Norges Bank, Carmignac Gestion, White Oak, Bay Capital, Segantii, SBI Life Insurance, HDFC Mutual Fund (MF), Baroda BNP MF, Edelweiss MF और Mirae MF शामिल हैं.
10:47 AM IST