ESAF SFB IPO: प्राइमरी मार्केट में धड़ाधड़ पब्लिक इश्यू खुल रहे. इसमें ESAF SFB IPO का नाम भी जुड़ गया है, जो 3 नवंबर से खुल गया है. पहले दिन यह 1.85 गुना भरा. आज दूसरा दिन है. IPO में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 7 नवंबर है. कंपनी इश्यू के जरिए 463 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 57 से 60 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है. IPO में  390.7 करोड़ रुपए फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाएगी. साथ ही OFS के जरिए 72.3 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है.

IPO पर अनिल सिंघवी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि IPO में बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की राय है. उन्होंने कहा कि बुक वैल्यु और ROE पर वैल्युएशंस आकर्षक है. कंपनी के प्रोमोटर्स का बैकग्राउंड दमदार है. लेकिन ESAF SFB की मौजूदगी देश के दक्षिणी राज्यों में है. 

ESAF SFB IPO

  • 3 नवंबर से 7 नवंबर तक खुलेगा
  • प्राइस बैंड: 57-60 रुपए प्रति शेयर
  • लॉट साइज 250 शेयर 
  • इश्यू साइज: 463 करोड़ रुपए
  • फ्रेश इश्यू: 390.7 करोड़ रुपए
  • OFS: 72.3 करोड़ रुपए
  • न्यूनतम निवेश: 15000 रुपए

एंकर बुक में जुटाए ₹135 करोड़

रिटेल निवेशकों के लिए IPO खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 135 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं.  कंपनी ने इसके लिए 60 रुपए के भाव पर 2.25  करोड़ शेयर जारी किए. एंकर निवेशकों में ACM Global Fund VCC,Kotak Mahindra Life Insurance, Edelweiss Tokio Life Insurance Funds और ICICI Pru  जैसे बड़े नाम शामिल हैं. 

ESAF SFB का कारोबार

केरल बेस्ड इस कंपनी स्मॉल फाइनेंस बैंक की शुरुआत साल 2016 में हुई. स्मॉल फाइनेंस बैंक का कारोबार 10 मार्च 2017 से शुरू हुआ. बैंक मुख्य तौर पर माइक्रोफाइनेंस लोन मुहैया कराती है. बैंक MSME लोन, एग्री लोन, रिटेल लोन के वर्टिकल में कारोबार करती है. ESAF SFB का फोकस ग्रामीण और सेमी अर्बन एरिया पर है. देश में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में बैंक की मौजूदगी है.