IPO News: प्राइमरी मार्केट में एक के एक पब्लिक इश्यू खुल रहे. इस कड़ी में ESAF SFB IPO भी खुलने जा रहा है. यह 3 नवंबर से खुलेगा और 7 नवंबर को बंद होगा. कंपनी इश्यू के जरिए 463 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 57 से 60 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है. IPO में  390.7 करोड़ रुपए फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाएगी. साथ ही OFS के जरिए 72.3 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है.

ESAF SFB IPO

  • 3 नवंबर से 7 नवंबर तक खुलेगा
  • प्राइस बैंड: 57-60 रुपए प्रति शेयर
  • लॉट साइज 250 शेयर 
  • इश्यू साइज: 463 करोड़ रुपए
  • फ्रेश इश्यू: 390.7 करोड़ रुपए
  • OFS: 72.3 करोड़ रुपए
  • न्यूनतम निवेश: 15000 रुपए

ESAF SFB का कारोबार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केरल बेस्ड इस कंपनी स्मॉल फाइनेंस बैंक की शुरुआत साल 2016 में हुई. स्मॉल फाइनेंस बैंक का कारोबार 10 मार्च 2017 से शुरू हुआ. बैंक मुख्य तौर पर माइक्रोफाइनेंस लोन मुहैया कराती है. बैंक MSME लोन, एग्री लोन, रिटेल लोन के वर्टिकल में कारोबार करती है. ESAF SFB का फोकस ग्रामीण और सेमी अर्बन एरिया पर है. देश में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में बैंक की मौजूदगी है.