Dee Development IPO को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, क्या कराएगा कमाई? अनिल सिंघवी से जानें पैसा डालें या नहीं
Dee Development IPO: Dee Development एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो इंजीनियरिंग, खरीद और विनिर्माण के माध्यम से तेल एवं गैस, बिजली (परमाणु सहित), रसायन और दूसरी प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज के लिए विशेष प्रक्रिया पाइपिंग समाधान मुहैया कराती है.
Dee Development IPO: पाइपिंग सॉल्यूशन कंपनी Dee Development Engineers Ltd (Initial Public Offer) का IPO खुला है. गुरुवार को इस आईपीओ का दूसरा दिन है. दोपहर 1 बजे तक ये 5 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका था. पहले दिन ये पब्लिक इशू पूरा भर गया था. 19 जून से लेकर 21 जून तक इसमें निवेश करने का मौका है.
Dee Development IPO में पैसे लगाएं या नहीं?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह दी है. उन्होंने कंपनी के पॉजिटिव और निगेटिव पॉइंट्स भी बताए. पॉजिटिव ये है कि Dee Development के प्रमोटर्स मजबूत हैं उनका Niche बिजनेस है. कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस भी स्थिर बनी हुई है. कंपनी का मार्जिन मजबूत है. अच्छी ऑर्डर बुक भी है.
निगेटिव ये है कि कंपनी का बिजनेस साइज इसके Peers के मुकाबले बहुत छोटा है. कंपनी के ऊपर 371 करोड़ का बड़ा कर्ज है, जिसे वो आईपीओ से इकट्ठा हुई रकम से चुकाएगी. आखिर में कंपनी के आईपीओ में शेयर का वैल्युएशंस ठीक-ठाक है, न ज्यादा सस्ता, न बहुत महंगा है.
फंडिंग क्यों जुटा रही है कंपनी?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी अपने आईपीओ के जरिये 418 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस निर्गम के लिए 193-203 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है. आईपीओ से संबंधित दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, आईपीओ के तहत 325 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रवर्तक कृष्ण ललित बंसल 93 करोड़ रुपये मूल्य के 45.82 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश भी करेंगे. शेयर बिक्री से जुटाए जाने वाले 325 करोड़ रुपये में से 175 करोड़ रुपये कर्ज भुगतान, 75 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने और शेष 75 करोड़ रुपये सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.
अगर कंपनी की बात करें तो Dee Development एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो इंजीनियरिंग, खरीद और विनिर्माण के माध्यम से तेल एवं गैस, बिजली (परमाणु सहित), रसायन और दूसरी प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज के लिए विशेष प्रक्रिया पाइपिंग समाधान मुहैया कराती है.
01:11 PM IST