Anil Singhvi on Cyient DLM IPO: पैसे लगाएं या नहीं? मार्केट गुरु से जानिए Positive और Negative बातें
प्राइमरी मार्केट में एक के बाद एक IPO खुल रहे हैं. इस कड़ी में मंगलवार (27 जून) को Cyient DLM IPO खुल गया है. यह 30 जून तक खुला रहेगा. इस इश्यू में 250-265 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है.
प्राइमरी मार्केट में एक के बाद एक IPO खुल रहे हैं. इस कड़ी में मंगलवार (27 जून) को Cyient DLM IPO खुल गया है. यह 30 जून तक खुला रहेगा. इस इश्यू में 250-265 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है. एक लॉट में निवेशकों को 56 शेयर मिलेंगे. IPO में कम से कम 1 लॉट के लिए बोली लगानी होगी. इस लिहाज से निवेशकों को कम से कम 14840 रुपए का निवेश करना होगा. Cyient DLM IPO में निवेश से पहले कंपनी के बारे में अच्छी और बुरी बातें जानना जरूरी है. इसीलिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Cyient DLM IPO में निवेश पर स्ट्रैटेजी भी दी.
Cyient DLM IPO पर स्ट्रैटेजी
Cyient DLM, Cyient ग्रुप की कंपनी है. बाजार में Cyient का शेयर पहले से ही लिस्ट है. Cyient DLM ESM यानी सर्किट बोर्ड जैसे प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली कंपनी है. ये प्रोडक्ट्स डिफेंस, एयरोस्पेस जैसे इंडस्ट्री में इस्तेमाल होते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Cyient DLM IPO में हल्केफुल्के लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहिए. अनिल सिंघवी ने कहा कि Cyient DLM 1993 से पहले की कंपनी है. लेकिन अब तक जो ग्रोथ दिखना चाहिए था वो इसमें दिखी नहीं. हालांकि, कंपनी में अब ग्रोथ के लिए तैयार है.
Cyient DLM की पॉजिटिव बातें
मार्केट गुरु ने कहा कि Cyient DLM के भरोसेमेंद प्रोमोटर्स हैं. साथ ही कंपनी, कंपनी के डायरेक्टर्स और प्रोमोटर्स पर के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि कंपनी का ग्रोथ आउटलुक काफी मजबूत है. साथ ही एंकरबुक में अच्छे नाम भी शामिल हैं.
Cyient DLM से जुड़ी निगेटिव बातें
अनिल सिंघवी ने कहा कि Cyient DLM से जुड़ी कुछ चिंताजनक बातें भी हैं. इसमें सबसे पहली बात कच्चे माल को लेकर है. क्योंकि इसके लिए पूरी तरह इंपोर्ट पर निर्भर रहना पड़ता है. जैसे, चिप शॉर्टेज, सेमीकंडक्टर की शॉर्टेज शामिल हैं. वैल्युएशंस ठीक-ठाक ही हैं. न बहुत सस्ता है और ना ही बहुत महंगा है. अनिल सिंघवी ने कहा कि Cyient DLM IPO में शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगाना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें