इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी Ceigall India Limited का IPO (Initial Public Offer) गुरुवार (8 अगस्त) को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. कंपनी का शेयर BSE 413 रुपये पर लिस्ट हुआ है. वहीं NSE पर 4.5% प्रीमियम के साथ 419 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इसके लिए प्राइस बैंड 380 से 401 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. कंपनी का आईपीओ 1 अगस्त से 5 अगस्त तक खुला था. 

Ceigall India IPO लिस्टिंग के बाद क्या करें?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ पर राय दी थी कि जोखिम लेने वाले इन्वेस्टर्स इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें, तो ऐसे निवेशकों को HOLD करने की सलाह है. बाकी, शॉर्ट टर्म के लिए जिन्होंने पैसा लगाया है, वो 400 का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

ढांचागत क्षेत्र की कंपनी सीगल इंडिया लिमिटेड ने लुधियाना की कंपनी है, इसने 1,253 करोड़ रुपये मूल्य के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की घोषणा की थी. कंपनी के आईपीओ में 684.25 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों की पेशकश के अलावा प्रमोटर्स और व्यक्तिगत शेयरधारकों की तरफ से 568.41 करोड़ रुपये मूल्य के 1.42 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) थी. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर सीगल इंडिया के आईपीओ का साइज 1,252.66 करोड़ रुपये है. इसमें प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की इकाइयों के अलावा व्यक्तिगत शेयरधारक कंवलदीप सिंह लूथरा अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं.