Bikaji IPO Allotment Date: आपका दांव चला या नहीं, Demat अकाउंट में आने वाले हैं शेयर, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट
Bikaji IPO Allotment Date Check subscription status online direct link: अगर आपने भी इस आईपीओ में पैसा लगाया है अपना डीमैट अकाउंट जरूर चेक कर लें. निवेशक कई तरीकों से अपना डीमैट अकाउंट और शेयरों का अलॉटमेंट (Bikaji Foods IPO Allotment) चेक कर सकते हैं.
बीकाजी फूड्स का आईपीओ 3 नवंबर को खुला था और 7 नवंबर को बंद हुआ था. (Zeebiz)
बीकाजी फूड्स का आईपीओ 3 नवंबर को खुला था और 7 नवंबर को बंद हुआ था. (Zeebiz)
Bikaji IPO Allotment Date Check subscription status online direct link share price listing date NSE: अगर आपने बीकाजी फूड्स आईपीओ में पैसा लगाया था, तो आज का दिन आपके लिए बड़ा है. ऐसा संभव है कि आज बीकाजी फूड्स आईपीओ के शेयर आपके डीमैट खाते में आ जाएं. बता दें कि Bikaji Foods IPO के तहत शेयरों के अलॉटमेंट की टेंटेटिव डेट आज यानी कि 11 नवंबर है. अगर आपने भी इस आईपीओ में पैसा लगाया है अपना डीमैट अकाउंट जरूर चेक कर लें. निवेशक कई तरीकों से अपना डीमैट अकाउंट और शेयरों का अलॉटमेंट (Bikaji Foods IPO Allotment) चेक कर सकते हैं. बीएसई की वेबसाइट bseindia.com या फिर इसके आधिकारिक रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट linkintime.co.in. पर जाकर चेक कर सकते हैं.
BSE पर कैसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट
- BSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं
- डैशबोर्ड पर सबसे नीचे Status of Issue Application पेज पर क्लिक करें
- Equity ऑप्शन पर क्लिक करें
- ड्रॉप डाउन मेन्यू में Bikaji Foods को सेलेक्ट कीजिए.
- एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें
- फिर PAN नंबर डालिए
- नीचे दिए गए कैप्चा को भरें
- फिर सबमिट कर दीजिए
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Bikaji Foods IPO: कैसा मिला रिस्पॉन्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीकाजी फूड्स का आईपीओ 3 नवंबर को खुला था और 7 नवंबर को बंद हुआ था. कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिए 881 करोड़ रुपए जुटाने वाली है और कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 285-300 रुपए रखा था. QIB कैटेगरी की बात करें तो यहां 35.65 गुना सब्सक्राइव हो चुका है. इसके अलावा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स 2.18 गुना भरा है और रिटेल इन्वेस्टर्स की बात करें तो 2.14 गुना भरा है.
आईपीओ के जरिए कंपनी 881 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. हालांकि ये आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है, यानी कि इस दौरान कंपनी फ्रेश इश्यू जारी नहीं करेगी. इस दौरान कंपनी 2.94 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी.
01:40 PM IST