IPO News: 3 जुलाई को खुलेगा स्टील वायर बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड समेत सभी जरूरी डीटेल्स
IPO News: आईपीओ 3 जुलाई को खुलेगा और 5 जुलाई को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए बोली 2 जुलाई को खुलेगी.
IPO News: स्टील के तार बनाने वाली कंपनी बंसल वायर इंडस्ट्रीज (Bansal Wire Industries) का आईपीओ (IPO) 3 जुलाई को खुलेगा. कंपनी ने बताया कि 745 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (Bansal Wire IPO) के लिए प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ 3 जुलाई को खुलेगा और 5 जुलाई को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए बोली 2 जुलाई को खुलेगी.
Bansal Wire IPO Price Band
पनी का आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू है और इसमें किसी तरह की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल नहीं है. बंसल वायर इंडस्ट्रीज आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
ये भी पढ़ें- इस Navratna Defence PSU को मिला ₹3600 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में दिया 154% रिटर्न, रखें नजर
Bansal Wire IPO: लॉट साइज
Bansal Wire IPO का लॉट साइज 58 शेयर्स का है. निवेशकों न्यूनतम 58 शेयर और इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. बंसल वायर इंडस्ट्रीज आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए पब्लिक इश्यू में 50% से ज्यादा शेयर रिजर्व नहीं किए गए हैं. नॉन-इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 15% से कम नहीं और रिटेल निवेशकों के लिए 35% से कम शेयर रिजर्व नहीं किए गए हैं.
बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक स्टील वायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. बंसल वायर इंडस्ट्रीज और इसकी सब्सिडियरी कंपनी बंसल स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा 3,000 से अधिक स्टॉक कीपिंग यूनिट (SKU) की पेशकश की जाती है. कंपनी लगभग 2000 SKU प्रदान करती है और उनकी सब्सिडियरी कंपनी 1,500 SKU प्रदान करती है. कंपनी की पेशकश के तीन मुख्य सेगमेंट उच्च कार्बन स्टील वायर, माइल्ड स्टील वायर (कम कार्बन स्टील वायर) और स्टेनलेस स्टील वायर हैं. इसके अलावा, निगम और उसकी सहायक कंपनियों में 500 से अधिक SKU साझा हैं.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Defence PSU को मिला ₹1100 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में 686% रिटर्न, स्टॉक पर रखें नजर