बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO नहीं मिला तो क्या हुआ, अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की दी सलाह
अगर आपको भी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में निराशा हाथ लगी तो घबराने की जरूरत नहीं है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Western Carriers IPO में लॉन्ग टर्म निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है.
Western Carriers IPO Details.
Western Carriers IPO Details.
Western Carriers IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का अलॉटमेंट हो चुका है. इस आईपीओ को इतिहास में अब तक सबसे तगड़ा रिस्पॉन्स मिला. नतीजन, ज्यादातर निवेशकों को लॉट मिला नहीं होगा. अगर आप भी उन निवेशकों में हैं जिन्हें बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ में लॉट नहीं मिला तो कोई बात नहीं. एक लॉजिस्टिक कंपनी का आईपीओ बाजार में आया है जिसपर मार्केट गुरु अनिल संघवी सुपर बुलिश हैं. इसका नाम है Western Carriers IPO.
Western Carriers IPO 18 सितंबर को बंद होगा
Western Carriers IPO 13 सितंबर को खुला और 18 सितंबर तक यह खुला रहेगा. यह इश्यू 493 करोड़ रुपए का है जिसमें 400 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 93 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल है. 19 सितंबर को शेयर का अलॉटमेंट होगा. 20 सितंबर को रिफंड होगा. 23 सितंबर को इसकी लिस्टिंग है. बता दें कि पहले दिन इस आईपीओ को 0.8 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है.
Western Carriers IPO Details
Western Carriers IPO के लिए इश्यू प्राइस 163-172 रुपए रखा गया है. 87 शेयर का एक लॉट होगा और 1 लॉट के लिए 14964 रुपए निवेश करने होंगे. रीटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. वेस्टर्न कैरियर एक लॉजिस्टिक कंपनी है जो प्वाइंट-टू-प्वाइंट सर्विस देती है.
💥छोटा Packet… बड़ा धमाका… क्या ये IPO दिलाएगा मुनाफा?🤷♂️
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) September 14, 2024
Western Carrier India के IPO में निवेश कितना सही?🤔
Approach Long Term होना चाहिए या Short Term?🎯
क्या हैं Positive✅️ और Negative❌️ Points?#WesternCarriersIPO में Apply करना चाहते हैं तो ये Video जरूर देखिए😊👇 pic.twitter.com/nliWQ9Jst7
अनिल सिंघवी ने Western Carriers IPO पर क्या कहा?
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अनिल सिंघवी ने Western Carriers IPO में लॉन्ग टर्म निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है. यह लॉजिस्टिक सॉल्यूशन सर्विस देती है. सेलर्स के गोदाम से बायर्स के गोदाम तक वेयर हाउसिंग, ट्रांसपोर्टेशन, पोर्ट जैसे तमाम सर्विसेज देती है. बिजनेस मॉडल अच्छा है. प्रमोटर्स अनुभवी हैं. बैलेंसशीट मजबूत है. कंपनी लगातार प्रॉफिट में है. कैशफ्लो हेल्दी है. वैल्युएशन के लिहाज से भी कंपनी ने अपसाइड स्पेस छोड़ा है.
SBI सिक्योरिटीज, आनंदराठी ने भी सब्सक्राइब की सलाह दी
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज ने भी वेस्टर्न कैरियर आईपीओ में लॉन्ग टर्म निवेशकों के निवेश की सलाह दी है. आनंदराठी सिक्योरिटीज ने भी इस आईपीओ में सब्सक्राइब की सलाह दी है. ओवरऑल लॉजिस्टिक स्पेस का आउलटुक मजबूत है. ऐसे में आप इस आईपीओ में निवेश पर विचार कर सकते हैं.
01:00 PM IST