IPO में नहीं मिलता अलॉटमेंट? अनिल सिंघवी ने निवेशकों को दिया ये मंत्र, बढ़ जाएंगे चांसेज
मार्केट गुरु ने कहा कि अच्छे IPO के लिए अलग-अलग फैमिली मेंबर अपने-अपने पैन कार्ड से अप्लाई करें. इसके अलावा कंपनी के पब्लिक इश्यू में अगर शेयरहोल्डर्स या कर्मचारी कोटा है तो उसमें भी अप्लाई करें.
इक्विटी मार्केट की तरह प्राइमरी मार्केट में भी गजब की धूम है. धड़ाधड़ खुल रहे IPO और फिर धमाकेदार लिस्टिंग से निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो रही. टाटा टेक, गांधार ऑयल, IREDA, सेनको गोल्ड समेत अन्य कंपनियों के IPO बेहतर उदाहरण के तौर पर देखें जा सकते हैं. लेकिन पब्लिक इश्यू में ज्यादातर निवेशकों को अलॉटमेंट नहीं होता. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IPO अलॉटमेंट को लेकर खास टिप्स दिए हैं. जिससे निवेशकों को मदद मिल सकती है. क्योंकि IPO खुलने का सिलसिला तो जारी है.
कैसे मिलेगा IPO में अलॉटमेंट?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि जिस IPO के बहुत ज्यादा सब्सक्रिब्शन और धमाकेदार लिस्टिंग की संभावना हो, तो उसमें केवल एक लॉट के लिए ही अप्लाई करें. यानी रिटेल कैटेगरी में 15000 रुपए का ही निवेश करें. अन्य रकम का इस्तेमाल परिवार के सदस्यों के नाम से अप्लाई करें. हालांकि, इस दौरान खास ध्यान रहे कि एक ही पैन कार्ड से बहुत ज्यादा अप्लाई करने से सभी एप्लीकेशन रद्द हो जाएंगे. इसलिए ऐसी भूल करने से बचें.
इतने सारे अच्छे IPOs…🤑
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) February 8, 2024
सब में Apply भी किया… पर मिला क्या…?🤷♂️
"Not Alloted" का दिल तोड़ने वाला Message…💔😭
अगर आप को भी ये ग़म सताता है तो ये Video आपके लिए है…😃👇
जानिए कैसे बढ़ा सकते हैं आप IPO Allotment के Chances…🤩#IPOAlert #IPOToInvest #IPOs #StockMarket pic.twitter.com/5ds2VDEyim
ये ट्रिक भी आ सकती है काम
मार्केट गुरु ने कहा कि अच्छे IPO के लिए अलग-अलग फैमिली मेंबर अपने-अपने पैन कार्ड से अप्लाई करें. इसके अलावा कंपनी के पब्लिक इश्यू में अगर शेयरहोल्डर्स या कर्मचारी कोटा है तो उसमें भी अप्लाई करें. लेकिन अगर इन सबके बाद भी IPO में अलॉटमेंट ना हो तब अगले इश्यू का इंतजार करें. क्योंकि इन्हीं टिप्स से ही अलॉटमेंट की संभावनाएं बढ़ सकती हैं.
11:51 AM IST