Aeroflex Industries IPO: प्राइमरी मार्केट में मौजूदा वित्त वर्ष के दूसरे हाफ में धड़ाधड़ IPO खुल रहे हैं.  इस कड़ी में Aeroflex Industries का पब्लिक इश्यू खुल गया है. पहले दिन 6.77 गुना भर गया है. IPO 22 से 24 अगस्त तक खुला रहा है. DRHP फाइलिंग के मुताबिक प्राइस बैंड 102-108 रुपए तय किया गया है. 

Aeroflex Industries IPO पर अनिल सिंघवी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Aeroflex Industries IPO में बड़े लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई करें. उन्होंने कहा कि बड़े एंट्री बैरियर वाला यूनीक बिजनेस मॉडल है. कंपनी के ग्रोथ का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है. पब्लिक इश्यू के बाद लगभग कर्ज मुक्त हो जाएगी. 

अनिल सिंघवी ने कहा कि आगे कैपेक्स को फाइनेंस करने के लिए मजबूत कैश फ्लो मौजूद है. IPO से जुड़ी निगेटिव वातों पर गौर करें तो कंपनी की निर्भरता ग्लोबल ज्यादा है. कुल आय में 80 फीसदी हिस्सेदारी एक्सपोर्ट का है.  कंपनी चीन से 44 फीसदी कच्चे माल का इंपोर्ट करती है. पिछले 3 साल में टॉप मैनेजमेंट से 5 लोगों का इस्तीफा हो चुका है. 

एंकर निवेशकों से जुटाए 104 करोड़

Aeroflex Industries IPO के जरिए 351 करोड़ रुपए जुटाने वाली है. इसमें इश्यू साइज में 162 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 189 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा. कंपनी एंकर इन्वेस्टर्स से 21 अगस्त को प्री-IPO में 104 करोड़ रुपए जुटाएं हैं.  

रिटेल निवेशक IPO में कम से कम 14040 रुपए का निवेश कर सकते हैं. एक लॉट में निवेशकों को130 शेयर मिलेंगे. छोटे निवेशक अधिकतम 1,96,560 रुपए का निवेश कर सकते हैं.  

Aeroflex Industries का कारोबार

Aeroflex Industries फ्लेक्सिबल फ्लो सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल गैस या लिक्विड के फ्लो के लिए किए जाते हैं. Aeroflex Industries के प्रोडक्ट्स यूरोप, अमेरिका समेत 80 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट किए जाते हैं. ज़ी बिजनेस से खास बातचीत में मैनेजमेंट ने बताया कि कंपनी की 80 फीसदी सेल्स एक्सपोर्ट और 20 फीसदी बिक्री घरेलू बाजार में होती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

50