सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है. 'जी बिजनेस' ने सबसे पहले आपको बताया था कि सोना 1 महीने में 33 हजार रुपए तक पहुंच जाएगा और हुआ भी वैसा ही. 1 माह पहले सोना 32000 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था. तब विशेषज्ञों ने कहा था कि इसमें जल्‍द उछाल आएगा. क्‍या सोने में निवेश अब भी बेहतर साबित होगा? इस सवाल का जवाब जानने के लिए 'जी बिजनेस' के कमोडिटी एडिटर मृत्‍युंजय झा ने मार्केट एक्‍सपर्ट से बात की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IBJA के सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि गोल्‍ड में 1 साल अच्‍छी तेजी देखने को मिलेगी. अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वार की टेंशन जब तक खत्‍म नहीं होगी तब तक सोना और चमकता रहेगा. तेल टैंकर पर हमले की खबर से अमेरिका के साथ ईरान का तनाव और बढ़ेगा. दिसंबर 2019 तक सोने का भाव 37000 रुपए तक जा सकता है.

क्‍यों बढ़ेंगे दाम

सुरेंद्र मेहता ने बताया कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने संकेत दिया है फेडरल रिजर्व ब्‍याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं. साथ ही कंपनियों के स्‍टॉक का वैल्‍यूशन हाई पर है. इससे निवेशकों के पास निवेश का कोई दूसरा विकल्‍प नहीं रह जाता. वह सोने में ही निवेश करेंगे. सोने के साथ चांदी में भी तेजी आने की संभावना है.

क्‍या है ब्रोकरेज हाउस की राय

चांदी में भी आएगा उछाल

मोनार्क कैपिटल की रेनिशा चेनानी ने बताया कि जून में गोल्‍ड 34000 जाने की बात थी और हुआ भी वैसा ही. इसके अलावा डॉलर इंडेक्‍स में उतार-चढ़ाव भी एक कारण है.

मोनार्क कैपिटल की रेनिशा चेनानी ने बताया कि अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था में सुस्‍ती है. कई देश बड़े पैमान पर सोना खरीद रहे हैं. रूस ने हाल में सोने में सबसे ज्‍यादा निवेश किया है. ट्रेड वार से सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है.

ट्रेडबुल के सीनियर टेक्निकल एनालिस्‍ट कमोडिटी के भाविक पटेल ने बताया कि चांदी का इस्‍तेमाल औद्योगिकी काम में भी होता है. चांदी में अभी कारोबार सुस्‍त है.