Infosys: मिलेजुले Q1 नतीजों के बाद शेयर में मिल सकता है 40% रिटर्न, जानिए नया टारगेट
Infosys Stock Performance: वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में Infosys के नतीजे मिलेजुले रहे. जून तिमाही के मिलेजुले नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर अपनी राय दी है. ब्रोकिंग फर्म ने शेयर का नया टारगेट दिया है.
Infosys Stock Performance: देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में सोमवार (25 जुलाई 2022) को गिरावट दर्ज की गई. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमान से कम रहे. जून तिमाही में देश की दूसरी बड़ी IT सर्विस प्रोवाइडर का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3.2 प्रतिशत बढ़कर 5,360 करोड़ रुपए रहा. जनवरी-मार्च 2022 तिमाही की तुलना में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट 5.7% कम हुआ है. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5,686 करोड़ रुपए रहा था. जून तिमाही के मिलेजुले नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. स्टॉक में पैसा लगाने पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है.
रेवेन्यू 23 फीसदी से ज्यादा बढ़ा
वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व 23.6% बढ़कर 34,470 करोड़ रुपए हो गया. अप्रैल-जून 2021 की तिमाही में यह 27,869 करोड़ रुपए रहा था. पहली तिमाही के नतीजों से उत्साहित इंफोसिस ने मांग में मजबूती बने रहने की संभावना को देखते हुए समूचे वित्त वर्ष के लिए अपने राजस्व आकलन को संशोधित करते हुए 14-16% कर दिया है. पहले कंपनी का आकलन 13-15% ग्रोथ का था.
कंपनी का पहली तिमाही में परिचालन मार्जिन गिरकर 20.1% पर आ गया जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 23.7% रही थी. वहीं जनवरी-मार्च तिमाही में परिचालन मार्जिन 21.5% रहा था. इंफोसिस का यह प्रदर्शन बाजार की उम्मीदों से कम है. बाजार ने एक साल पहले की तुलना में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिटमें 5.5 प्रतिशत से लेकर 9.5 प्रतिशत तक की वृद्धि का अनुमान लगाया हुआ था.
Infosys पर ब्रोकरेज की राय-
CLSA- Buy
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने इंफोसिस के शेयर पर अपनी Buy रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर 1750 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कर्मचारियों की भर्ती के मजबूत आंकड़े और रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस में इजाफा के चलते डिमांड मजबूत रह सकती है. शुक्रवार को शेयर 1506 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में 17 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
JP Morgan- Overweight
जेपी मॉर्गन ने Infosys पर ओवरवेट की रेटिंग की दी है. ग्लोबल ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट 1700 रुपए प्रति शेयर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही में मार्जिन झटका देने वाली है. FY23 मार्जिन 21 फीसदी रह सकती है. वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू गाइडेंस को बढ़ाकर 14-16% कर दिया है. सप्लाई में आने वाली दिक्कतों के कारण मार्जिन गाइडेंस 21-23 फीसदी के निचले स्तर पर है. शेयर में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Morgan Stanley- Overweight
ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली ने इंफोसिस पर ओवरवेट रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी का ग्रोथ परफॉर्मेंट मजबूत रहा, लेकिन मार्जिन अनुमान से कम रहे. रेवेन्यू गाइडेंस में बढ़ोतरी सुकून देने वाला है, लेकिन कमजोर मार्जिन आउटलुक को ऑफसेट करने के लिए पर्याप्त नहीं है. ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि शॉर्ट टर्म में स्टॉक दबाव में रहेगा. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 1535 रुपए दिया है.
इसके अलावा, BofA सिक्योरिटीज ने इंफोसिस का टारगेट 1600 रुपए दिया है. Citi ने शेयर का टारगेट 1740 रुपए से घटाकर 1725 रुपए प्रति शेयर कर दिया है जबकि जेफरीज (Jefferies) ने बाय रेटिंग के साथ 1700 रुपए का टारगेट दिया है.
Macquarie ने Infosys पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. ब्रोकिंग फर्म ने प्रति शेयर टारगेट 2090 रुपए दिया है. इसमें 39 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)