Stocks to Buy: ये स्टॉक 3 से 4 हफ्ते में कराएंगे कमाई, चेक करें करंट प्राइस, स्टॉप लॉस और टारगेट
Stocks to Buy: ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ रहे मामले और सेंटल बैंकों की सख्त पॉलिसी के चलते मार्केट में सेलिंग प्रेशर बना हुआ है. हालांकि बाजार के लिए लॉन्ग टर्म आउटलुक बेहतर है, लेकिन शॉर्ट टर्म में गिरावट बने रहने का डर है.
बाजार की मौजूदा वोलेटिलिटी को देखते हुए एक्सपर्ट निवेशकों को स्टॉक स्पेसिफिक रहने की सलाह दे रहे हैं. (image: pixabay)
बाजार की मौजूदा वोलेटिलिटी को देखते हुए एक्सपर्ट निवेशकों को स्टॉक स्पेसिफिक रहने की सलाह दे रहे हैं. (image: pixabay)
Stocks to Buy: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार (Share Market) में भारी उतार चढ़ाव बना हुआ है. बाजार में अगर तेजी आ भी रही है तो हाई लेवल से बिकवाली आ जा रही है. ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ रहे मामले और सेंटल बैंकों की सख्त पॉलिसी के चलते मार्केट में सेलिंग प्रेशर बना हुआ है. हालांकि बाजार के लिए लॉन्ग टर्म आउटलुक बेहतर है, लेकिन शॉर्ट टर्म में गिरावट बने रहने का डर है. ऐसे में एक्सपर्ट स्टॉक स्पेसिफिक रहने की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे ही कुछ टेक्निकल पिक की जानकारी दी है, जिनमें 3 से 4 हफ्तों में तेजी या गिरावट आ सकती है. इनमें Infosys Limited, Astec LifeSciences Limited, IndusInd Bank और HDFC शामिल हैं.
Infosys Limited
CMP: 1823 रुपये
बॉय रेंज: 1800-1764 रुपये
स्टॉप लॉस: 1720 रुपये
अपसाइड: 6%-8%
वीकली चार्ट पर स्टॉक ने क्लोजिंग बेसिस पर अपने 5 महीने के कंसोलिडेशन फॉर्मेशन को ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. स्टॉक अभी अपने 20, 50 और 100 डे SMA सपोर्ट जोन के पास ट्रेड कर रहा है, जो इसमें बुलिश सेंटीमेंट को दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 1895-1925 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.
Astec LifeSciences
TRENDING NOW
CMP: 1500 रुपये
बॉय रेंज: 1480-1450 रुपये
स्टॉप लॉस: 1395 रुपये
अपसाइड: 9%-15%
स्टॉक ने अपने 6 महीने के कंसोलिडेशन रेंज (1470-1230) को क्लोजिंग बेसिस पर तोड़ दिया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. वीकली चार्ट पर स्टॉक ने हॉयर टॉप्स और हॉयर बॉटम्स फॉर्मेशन किया है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 1600-1685 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.
IndusInd Bank
CMP: 888 रुपये
सेल रेंज: 900-918 रुपये
स्टॉप लॉस: 932 रुपये
डाउनसाइड: 6%-9%
डेली चार्ट पर स्टॉक में मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन 970 के लेवल से सेलआफ देखा गया है. वीकली चार्ट पर स्टॉक में डाउनट्रेंड देखने को मिल रहा है और इसने लोअर टॉप्स एंड बॉटम्स बनया है. स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 डे के नीचे बना हुआ है जो बियरिश सेंटीमेंट के संकेत हैं. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बियरिश मोड में है. आगे शेयर में 850-825 के लेवल तक गिरावट आ सकती है.
HDFC Ltd
CMP: 2630 रुपये
सेल रेंज: 2640-2690 रुपये
स्टॉप लॉस: 2715 रुपये
डाउनसाइड: 4%-6%
नवंबर 2021 के बाद से स्टॉक में डाउन ट्रेंड देखने को मिल रहा है. स्टॉक ने लोअर टॉप्स एंड बॉटम्स बनाया है. स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 डे के नीचे बना हुआ है जो बियरिश सेंटीमेंट के संकेत हैं. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बियरिश मोड में है. आगे शेयर में 2560-2500 के लेवल तक गिरावट आ सकती है.
(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
10:01 AM IST