IndiGo Stock: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन अपने कर्मचारियों की बढ़ाएगी सैलरी, शेयर 1 फीसदी चढ़ा
इंडिगो ने कोविड-19 महामारी के दौरान कर्मचारियों के एक बड़े वर्ग की सैलरी में कटौती की थी. कंपनी अब महामारी के कारण सैलरी में हुई कटौती अब खत्म करेगी.
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) विमान रखरखाव करने वाले अपने तकनीकी कर्मचारियों के वेतन को तर्कसंगत करेगी और कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के कारण सैलरी में हुई कटौती अब खत्म करेगी. कंपनी के आतंरिक स्तर पर जारी ई-मेल से यह जानकारी मिली. इस खबर से मंगलवार (12 जुलाई) को इंटरग्लोबल एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Ltd) के शेयर में तेजी आई है. कारोबार के दौरान बीएसई पर शेयर 1 फीसदी चढ़ गया. हालांकि, बाजार में कमजोरी की वजह से शेयर ने शुरुआती बढ़त गंवा दी है.
दो दिन की हड़ताल पर चले गए थे तकनीकी कर्मचारी
बता दें कि बड़ी संख्या में एयरलाइन के रखरखाव तकनीकी कर्मचारी शनिवार और रविवार को हैदराबाद और दिल्ली में अपने वेतन के खिलाफ हड़ताल पर चले गए थे. इससे पहले दो जुलाई को IndiGo की करीब 55 प्रतिशत घरेलू उड़ानें देरी से उड़ी थी. बड़ी संख्या में कंपनी के चालक दल के सदस्यों ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अवकाश लिया था. कंपनी की कर्मचारी संभवत: Air India के नियुक्ति अभियान में हिस्सा लेने गए थे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कोरोना महामारी के दौरान सैलरी में हुई थी कटौती
आपको बता दें कि इंडिगो ने कोविड-19 महामारी के अपने चरम पर होने के दौरान कर्मचारियों के एक बड़े वर्ग के वेतन में कटौती की थी. इंडिगो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग) एस सी गुप्ता ने विमान रखरखाव कर्मचारियों को इस संबंध में एक ईमेल भेजा. इसमें उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण इंडिगो समेत पूरा विमानन उद्योग पिछले 30 महीनों में एक अभूतपूर्व चुनौतीपूर्ण अवधि से गुजरा है.
बढ़त के बाद फिसला शेयर
इंडिगो के शेयर ने अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी है. शुरुआती कारोबार में शेयर 1 फीसदी चढ़कर 1711 रुपये पर पहुंच गया था. लेकिन बाजार में कमजोरी के चलते शेयर 0.36 फीसदी गिरकर 1687 रुपये पर आ गया.
75 नए एयरबस विमानों में आरामदायक सीटें होंगी
इंडिगो के 75 नए एयरबस विमानों में जनवरी, 2023 से जर्मन कंपनी रिकारो की आरामदायक सीटें लगाई जाएंगी. इंडिगो के 280 से अधिक एयरबस विमानों के मौजूदा बेड़े में अभी फ्रांस की कंपनी सैफरन की ‘ड्रैगनफ्लाई’ सीटें लगी हैं.
दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि रिकारो की बीएल3710 इकनॉमी श्रेणी की सीटें 75 एयरबस विमानों A320 नियो और A321 नियो में लगाई जाएंगी. इसकी शुरुआत जनवरी, 2023 से होगी. देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी भारतीय उपमहाद्वीप में पहली एयरलाइन होगी जिसके विमानों में बीएल 3710 सीटें होंगी.