रुपये की विनिमय दर में भारी अस्थिरता को थामने के रिजर्व बैंक (RBI) के प्रयासों के बीच 12 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.143 अरब डॉलर घटकर 394.465 अरब डॉलर रह गया. हाल के दशकों में किसी एक सप्ताह में आई यह सबसे बड़ी गिरावट है. पिछले सप्ताह मुद्रा भंडार 91.58 करोड़ डॉलर घटकर 399.609 अरब डॉलर पर आ गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रुपये में गिरावट को थामने के लिये केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष में अबतक 40 अरब डॉलर डाल चुका है. डॉलर के मुकाबले रुपया जनवरी से 16 प्रतिशत लुढ़क गया है और पिछले सप्ताह 74.43 पर आ गया है. शुक्रवार को रुपया 73.32 पर बंद हुआ.

RBI के आंकड़े के अनुसार आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 5.232 अरब डॉलर घटकर 369.99 अरब डॉलर रही. विदेशी मुद्रा भंडार 13 अप्रैल 2018 को समाप्त सप्ताह में 426.028 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. उसके बाद से इसमें 31 अरब डॉलर की कमी आई है. स्वर्ण भंडार 7.14 करोड़ डॉलर बढ़कर 20.52 अरब डॉलर पहुंच गया.