Indian oil में पैसा लगाने की सलाह, होगा फायदा, जानिए अनिल सिंघवी की कॉल
Indian Oil share price today: इस शेयर को फायदेमंद बताते हुए सिंघवी ने कहा कि इस शेयर के लिए अच्छी बात अभी यह है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल (crude oil) का भाव नीचे है. ब्रेंट क्रूड का भाव इस वक्त 54 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास है.
Indian Oil share price today: शेयर बाजार (stock market) में पैसा लगाते हैं तो सही शेयर पर निवेश करना बेहद जरूरी है. आज शेयर बाजार में एक शेयर है इंडियन ऑयल (Indian Oil), जिस पर आपको पैसा लगाना चाहिए. यह शेयर आपकी अच्छी कमाई कराने की क्षमता रखता है. ज़ी बिज़नेस (Zee Business) के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने मंगलवार के लिए इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है. उन्होंने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) फ्यूचर्स पर खरीदारी की सलाह देते हुए कहा कि इसमें कोई रिस्क नहीं है. इसके भाव भी बुरे नहीं हैं. शेयर वैल्यूएशन भी ठीक है.
इस शेयर को फायदेमंद बताते हुए सिंघवी ने कहा कि इस शेयर के लिए अच्छी बात अभी यह है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल (crude oil) का भाव नीचे है. ब्रेंट क्रूड का भाव इस वक्त 54 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास है. यह भाव कंपनी के लिए पॉजिटिव है. साथ ही कंपनी को मार्च में बेहतरीन डिविडेंट मिलने की पूरी उम्मीद है.
यह एक पोजिशनल ट्रेड है. इसमें 105 रुपये का स्टॉप लॉस रखें, जबकि इसके लिए टारगेट 111, 113, 115 रुपये रख सकते हैं. इंडियन ऑयल का शेयर मंगलार को सुबह साढ़े 10 बजे 107 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा था. सिंघवी ने कहा कि इंडियन ऑयल और कोल इंडिया दोनों पोजिशनल कॉल है. इन दोनों शेयर को लेकर आप आराम से रख सकते हैं. इन शेयरों से आप बेहतर रिटर्न की पूरी उम्मीद रख सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इन शेयरों में पैसा बनेगा. यह शेयर फिक्स्ड डिपॉजिट से बेहतर रिटर्न देगा. उनका कहना है इंडियन ऑयल के शेयर को 100 रुपये में खरीदने का अभी अच्छा मौका है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में इंडियन ऑयल का कारोबार 6,05,924 करोड़ रुपये का था. इस साल कंपनी को 16,894 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. इंडियनऑयल भारत की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक है.