शेयर बाजार में आज इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस शेयर पर निवेशक खासतौर पर फोकस कर सकते हैं. इस शेयर पर ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने खासतौर पर इस शेयर को लेकर बिकवाली की सलाह दी है. फिलहाल यह शेयर 473 पर है. यानी यह 473 के आस-पास यह शेयर ट्रेड कर रहा है. उनका कहना है कि बाजार कमजोर हुआ और गैप जहां से हुआ वहां से लगातार कमजोर होता दिख रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनका कहना है कि यह शेयर यहां से भी और कमजोर हो सकता है. तीन प्रतिशत बढ़ा हुआ इंटरेस्ट छह प्रतिशत के आस-पास है. सिंघवी का कहना है कि कमजोर क्वालिटी के शेयर अब और गिरने में आगे रहेंगे. इसमें किसी को खरीदारी नहीं करनी है, पुल बैक है. उनका कहना है कि मुझे सबसे बड़ा डर दो स्टॉक में लगता है. एक है इंडियाबुल्स हाउसिंग और दूसरा येस बैंक. उन्हें लगता है कि इनमें से कोई एक या दोनों निफ्टी से बाहर हो सकते हैं. 

वो कहते हैं कि जो शेयर बाहर होगा, उसमें फंड की फ्रेश खरीदारी कभी होनी नहीं है. अभी जो फंड खरीद रहे हैं, वो वैसे ही निवेशक खरीद रहे हैं जिनको ईटीएफ में या निफ्टी फंड में पैसा लगाना है. उन्हें तो मजबूरी में खरीदना है. उनका मानना है कि ये शेयर अच्छे से गिरने को तैयार है.

सिंघवी की सलाह है कि आप यहां स्टॉप लॉस 480 के आस-पास रख लीजिए और 460, 455 और 450 के तीन टारगेट पर बिकवाली करनी है. उनका कहना है कि 460 के आस-पास इस हफ्ते 2000 बन जाएंगे और उसके बाद 455 और 450 तक के टारगेट के लिए आपको बिकवाली करनी है.