इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का क्रिप्टो ट्रेडर्स पर बड़ा एक्शन, दिल्ली-मुंबई में कई जगहों पर सर्च
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से यह कार्रवाई क्रिप्टो के जरिए हवाला करने वाले पर की गई है. जानकारी के मुताबिक, हवाला ट्रेडर्स देश में कैश लेकर विदेश में क्रिप्टो में पेमेंट करते हैं.
(File Image)
(File Image)
इनकम टैक्स के इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने क्रिप्टो ट्रेडर (Crypto Traders) के खिजाफ बड़ा एक्शन किया है. डिपार्टमेंट ने दिल्ली और मुंबई में करीब आधा दर्जन हवाला ट्रेडर्स पर सर्च अभियान चलाया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से यह कार्रवाई क्रिप्टो के जरिए हवाला करने वाले पर की गई है. जानकारी के मुताबिक, हवाला ट्रेडर्स देश में कैश लेकर विदेश में क्रिप्टो में पेमेंट करते हैं. क्रिप्टो ट्रेडर ने WazirX एक्सचेंज का इस्तेमाल किया.
क्रिप्टो पर सरकार की सख्ती
केंद्र सरकार ने हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrencies) को लेकर सख्ती कीहै. पिछले महीने सरकार ने क्रिप्टो करेंसी सेक्टर को मनी लॉन्ड्रिंग कानून (Prevention of Money Laundering Act) के दायरे में ला दिया है. इसका मतलब कि क्रिप्टो करेंसी को खरीदना, बेचना या रखना, इनसे जुड़ी सभी जानकारियां सरकार को देनी होंगी. सरकार की ओर से इसको लेकर गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है.
नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऐसे सभी वर्चुअल डिजिटल एसेट्स, जिन्हें आम तौर पर क्रिप्टोकरेंसी के नाम से जाना जाता है, उनमें ट्रेडिंग से जुड़ी तमाम गतिविधियां मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के दायरे में आएंगी. इससे बाद से यह साफ हो गया था कि क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (Income Tax department) जैसी इन्फोर्समेंट एजेंसियों की पैनी नजर रहेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
#BreakingNews
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 28, 2023
⚡️#IncomeTax के इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट का #Crypto ट्रेडर पर बड़ा एक्शन
⚡️#Crypto के जरिए हवाला करने वाले पर इनकम टैक्स की सर्च@IncomeTaxIndia #Cryptocurrency #CryptoNews pic.twitter.com/5K9xBmg6fT
10:11 AM IST