1 घंटे के ब्रेकडाउन के बाद अब चली IIFL सिक्योरिटीज की ऐप, X पर यूजर्स ने निकाला गुस्सा, कहा- कौन करेगा भरपाई?
IIFL Securities: सुबह 9 बजे से IIFL securities के ऐप में दिक्कत आ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक, सुबह 9 बजे से IIFL securities के ऐप में तकनीकी दिक्कत आ रही थी. हालांकि अभी ये ठीक हो गई है.
IIFL Securities App Down: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए निवेशक कई तरह के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. इन्हीं में से एक है ऑनलाइन ब्रोकिंग ऐप. सुबह एक खबर आई थी कि IIFL securities की ऐप में तकनीकी दिक्कतों के चलते ट्रेडिंग नहीं हो पा रही थी. हालांकि 1 घंटे के ब्रेकडाउन के बाद इस ऐप ने दोबारा काम करना शुरू कर दिया. लेकिन 1 घंटे के दौरान निवेशक या ट्रेडर अपना पोर्टफोलियो नहीं देख पाए, जिसके चलते उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सुबह 9 बजे से IIFL securities के ऐप में दिक्कत आ रही थी.
1 घंटे के ब्रेकडाउन के बाद चली ऐप
जी बिजनेस की रिसर्च टीम को मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, 1 घंटे के ब्रेकडाउन के बाद IIFL securities की ऐप में दोबारा संचालन शुरू हुआ है. इस दौरान कई यूजर्स ने X प्लेटफॉर्म पर अपनी शिकायत दर्ज की और गुस्सा भी जाहिर किया.
नहीं देख पा रहे पोर्टफोलियो
ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, IIFL सिक्योरिटीज़ के निवेशक अपना पोर्टफोलियो नहीं देख पा रहे थे. बता दें कि ऑनलाइन ब्रोकरेज कंपनी IIFL सिक्योरिटीज की ऐप में तकनीकी दिक्कत के चलते निवेशक और ट्रेडर ट्रेडिंग नहीं कर पा रहे थे. बता दें कि सुबह 9 बजे से ट्रेडिंग नहीं हो पा रही थी.
X पर लोग कर रहे शिकायत
IIFL सिक्योरिटीज की ट्रेडिंग ऐप सुबह 9 बजे से काम नहीं कर रही थी. इसे लेकर X प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स अपनी शिकायत दर्ज कर रहे थे. कई यूजर्स ने पोस्ट करते हुए SEBI और जी बिजनेस को भी टैग किया. यूजर्स का कहना है कि सुबह 9 बजे से ट्रेडिंग ऐप काम नहीं कर रही है और इसी की वजह से वो अपना पोर्टफोलियो नहीं देख पा रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें