IDFC First Bank: प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ वी. वैद्यनाथन खबरों में हैं. दरअसल उन्होंने अपने निजी स्टाफ को 9 लाख शेयर गिफ्ट कर दिए. बैंक द्वारा SEBI को दी गई जानकारी में ये खुलासा हुआ है. वहीं बैंक ने कहा है कि इसकी वजह किसी तरह का लाभ लेना नहीं था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

    

इनको दिए शेयर

वी. वैद्यनाथन ने जिन सहयोगी स्टाफ को तोहफे के तौर पर ये शेयर दिए हैं उनमें ट्रेनर, हाउस हेल्पर, ड्राइवर और ऑफिस सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं. बैंक ने कहा है कि घर खरीदने के लिए ये शेयर दिए गए. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

9 लाख इक्विटी शेयर किए गिफ्ट

ट्रेनर रमेश राजू को 3 लाख, हाउस हेल्पर प्रांजल नरवेकर और ड्राइवर ए.सी. मुनापार को 2-2 लाख इक्विटी शेयर मिले. इसके अलावा ऑफिस सपोर्ट स्टाफ दीपर पथारे और हाउस हेल्पर संतोष जोगाले को 1-1 लाख शेयर उपहार के तौर पर दिए. ये सभी शेयर 21 फरवरी, 2022 को दिए गए.

बैंक ने कहा है कि इनसे वी. वैद्यनाथन के पर्सनल रिलेशन हैं. वहीं कंपनीज एक्ट या सेबी के रेगुलेशन के मुताबिक ये Related Parties नहीं हैं. ये लेनदेन बिना विचार (Without consideration) के हैं.

 

बैंक ने दी जानकारी

इसके अलावा रुक्मणि सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने सोशल एक्टिविटीज के लिए 2 लाख इक्विटी शेयरों का निपटान (disposed) किया है. बैंक ने कहा कि इस तरह आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड के कुल 11 लाख इक्विटी शेयर गिफ्ट और सोशल एक्टिविटीज के लिए दिए गए. बैंक ने डिसक्लोजर के तहत इस बात का खुलासा किया है. बैंक ने दोहराया कि इन ट्रांजैक्शन से वी. वैद्यनाथन को कोई डायरेक्ट या इनडायरेक्ट लाभ प्राप्त नहीं हुआ है. 

 

आपको बता दें कि सोमवार को बीएसई में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर 1.13 फीसदी गिरावट के साथ 43.90 रुपये पर बंद हुए.