Axis Bank, HDFC, SBI नए साल में दिखाएंगे दम, बैंकिंग सेक्टर में रिकवरी का मिलेगा फायदा, ब्रोकरेज क्यों है ओवरवेट
Superstar Stocks 2022: अर्थव्यवस्था रिकवरी मोड में है और मैक्रो फैक्टर्स में सुधार है. आने वाले दिनों में अच्छी इकोनॉमिक रिकवरी की उम्मीद है, जिसका फायदा बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर को मिलने की उम्मीद है.
बैंकिंग सेक्टर में क्रेडिट ग्रोथ में सुधार है. यह 3 दिसंबर 2021 तक सालाना आधार पर 7.3 फीसदी रही है. (image: pixabay)
बैंकिंग सेक्टर में क्रेडिट ग्रोथ में सुधार है. यह 3 दिसंबर 2021 तक सालाना आधार पर 7.3 फीसदी रही है. (image: pixabay)
Banking & Financial Stocks: देश की अर्थव्यवस्था रिकवरी मोड में है और मैक्रो फैक्टर्स में सुधार है. आने वाले दिनों में अच्छी इकोनॉमिक रिकवरी की उम्मीद है, जिसका फायदा बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर को मिलने की उम्मीद है. एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस भी बैंकिंग सेक्टर को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट की रिपोर्ट के अनुसारा कोविड 19 की दूसरी लहर का असर अब बैंकिंग सेक्टर पर तकरीबन खत्म हुआ है. रीस्ट्रक्चरिंग से एनपीए का इश्यू भी सॉल्व हो रहा है. क्रेडिट ग्रोथ मजबूत है, रिटेल, एमएसएमई और कॉरपारेट सभी सेग्मेंट में सुधार देखने को मिल रहा है. ऐसे में कुछ बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर के शेयर आगे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
आगे मुनाफा बेहतर रहने की उम्मीद
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट का कहना है कि बैंकिंग सेक्टर में क्रेडिट ग्रोथ में सुधार है. यह 3 दिसंबर 2021 तक सालाना आधार पर 7.3 फीसदी रही है. रिटेल और एमएसएमई में अच्छी ग्रोथ है, जबकि कॉरपोरेट सेग्मेंट में भी रिवाइवल के संकेत हैं. रिटेल और MSME लोन में सालाना आधार पर 11.7 फीसदी और 21.1 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि यह ट्रेंड आगे भी रहने का अनुमान है. सितंबर तिमाही की बात करें तो सेक्टर का वित्तीय प्रदर्शन उम्मीद के मुतबिक रहा है. अनलॉकिंग एक्टिविटीज से बैंक अपना बिजनेस बढ़ा रहे हैं, जिससे आपरेटिंग परफॉर्मेंस और मुनाफा बेहतर रहने की उम्मीद है.
बैंकों के कलेक्शन में तेजी से सुधार
TRENDING NOW
एडवांस ग्रोथ के चलते सेक्टर का NII सालाना आधार पर 6.3 फीसदी बढ़ा है. हायर कलेक्शन और लोन ओरिजिनेशन एक्सपेंस के चलते C/I रेश्यो 45.6 फीसदी से बढ़कर 52.7 फीसदी हो गया है. क्रेडिट कास्ट में तिमाही आधार पर 36.7 फीसदी की कमी आई है. नॉन फूड क्रेडिट ग्रोथ में जून 2021 के बाद से मंथली आधार पर 20-30 bps का सुधार देखने को मिल रहा है. लार्ज प्राइवेट बैंकों की कलेक्शन एफिसिएंसी 98 फीसदी के पार जा चुकी है, जबकि पीएसयूम बैंकों की कलेक्शन एफिसिएंसी 95 से 96 फीसदी पहुंच चुकी है. RBI के प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) फ्रेमवर्क और रीस्ट्रक्चरिंग से सेक्टर को फायदा होगा.
किन शेयरों पर रखें नजर
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने लार्ज प्राइवेट बैंक और HFCs में निवेश के लिहाज से Axis Bank और HDFC Ltd को चुना है. मिडकैप सेग्मेंट में IDFC First Bank में निवेश की सलाह दी है. नॉन लेंडर्स में HDFC Life और SBI Life में निवेश की सलाह दी है. जबकि PSU बैंकों में SBI को टॉप पिक के रूप में चुना है.
(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
02:08 PM IST