अगर आपको म्यूचुअल फंड का कोई ऐसा उत्पाद मिल जाए जो टैक्स बचाने के साथ-साथ आपको लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न दे तो आप उससे आगे कोई और विकल्प नहीं सोच सकते. लीडिंग म्यूचुअल फंड कंपनी ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड ने टैक्स बचाने के साथ 20 सालों में 36 गुना रिटर्न दिया है. मतलब एक लाख रुपए का निवेश इस अवधि में 36 लाख रुपए हो गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्थलाभ डॉटकॉम के आंकड़ों के मुताबिक, कई म्यूचुअल फंड कंपनियां इक्विटी लिंक्ड टैक्स सेविंग (ELSS) का ऑफर करती हैं, लेकिन ICICI प्रूडेंशियल लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड सबसे बेहतर साबित हुआ. 19 अगस्त 1999 को लॉन्च यह स्कीम मल्टी कैप रणनीति का पालन करती है. पिछले 20 सालों में इसने 19.6 फीसदी का CAGR की दर से रिटर्न निवेशकों को दिया है.

आंकड़ों के मुताबिक, अगर किसी ने एकमुश्त एक लाख रुपए इसमें स्थापना के समय निवेश किया होगा तो वह राशि आज 36 लाख रुपए हो गई, जबकि इसके बेंचमार्क निफ्टी 500 इंडेक्स में यह राशि महज 13 लाख रुपए हुई है. मतलब बेंचमार्क से ढाई गुना से ज्यादा रिटर्न इस स्कीम ने दिया है. अगर किसी ने 10 हजार रुपये मासिक एसआईपी के तौर पर निवेश किया होगा तो यह राशि 2.13 करोड़ रुपये हो गई है जबकि निवेश की राशि महज 24.20 लाख रुपये रही है.

30 सितंबर 2019 तक इस फंड ने 57 स्टॉक के पोर्टफोलियो में निवेश किया है और यह फार्मा, हेल्थकेयर, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, टेलीकॉम, मेटल्स में ओवरवेट है. यह सभी सेक्टर उस समय वृद्धि करेंगे जब अर्थव्यवस्था में सुधार होगा और इससे निवेशकों की संपत्ति बढ़ेगी तथा टैक्स बचत होगी.

इस स्कीम में निवेश का लाभ यह है कि यह सेक्शन 80 सी के तहत निवेशकों का 1.50 लाख रुपये टैक्स बचत करती है और इसमें निवेश की कोई सीमा नहीं है और आप 500 रुपए प्रति माह से निवेश कर सकते हैं. अगर किसी निवेशक की आय सालाना 12 लाख रुपए है तो वह 46,800 रुपए टैक्स के जरिए बचा सकता है.