ICICI Bank का स्टॉक दे सकता है 54% रिटर्न, कई दिग्गज ब्रोकरेज की टॉप लिस्ट में हुआ शामिल, ये है वजह
ICICI बैंक अपने मजबूत फंडामेंटल के चलते स्टॉक कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस की टॉप लिस्ट में शामिल हो गया है. एक साथ कई ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक में निवेश की सलाह दी है.
ICICI बैंक ने अपनी एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार किए हैं. मैनेजमेंट का नए ग्राहकों को जोड़ने पर फोकस है. (reuters)
ICICI बैंक ने अपनी एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार किए हैं. मैनेजमेंट का नए ग्राहकों को जोड़ने पर फोकस है. (reuters)
ICICI Bank Stocks News: ICICI बैंक के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज बैंक का शेयर 1 फीसदी मजबूत होकर 727 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. कल 716 रुपये पर शेयर बंद हुआ था. ICICI बैंक के शेयर में इस साल अबतक 36 फीसदी ग्रोथ रही है. अपने मजबूत फंडामेंटल के चलते स्टॉक कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस की टॉप लिस्ट में शामिल हो गया है. एक साथ कई ब्रोकरेज हाउस ने इसमें निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि बैंक ने अपनी एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार किए हैं. मैनेजमेंट का नए ग्राहकों को जोड़कर ग्रोथ पर फोकस है. डिजिटल इनिशिएटिव की वजह से यह बैंकिंग सेक्टर में विनर साबित हो सकता है. ऐसे में आने आने वाले दिनों में बैंक का स्टॉक निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकत है.
रिटेल एडवांस में मजबूत ग्रोथ
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि ICICI बैंक के रिटेल एडवांस में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है, जो डिजिटल आर्गनाइजेशन के इंप्रेसिव शेयर के सपोर्ट द्वारा संभव हुआ है. वहीं बैंक की SME/बिजनेस बैंकिंग ग्रोथ भी मजबूत रही है. बैंक अपनी एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार कर रहा है. वहीं जिस तरह से देश में इकेनॉमिक रिकवरी हो रही है, उसमें लीडिंग बैंक होने के चलते ICICI बैंक में आगे शानदार ग्रोथ रहने वाली है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ICICI बैंक की FY22-24E के दौरान अर्निंग में 25% CAGR ग्रोथ रह सकती है. जबकि इस दौरान RoA/RoE में FY24E के लिए 2%/16.6% ग्रोथ रह सकती है. ऐसे में ICICI बैंक का स्टॉक बैंकिंग सेक्टर में टॉप पिक बनी हुई है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 1000 रुपये का टारगेट दिया है.
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
लोन ग्रोथ मजबूत
ब्रोकरेज हाउस Axis सिक्योरिटीज का कहना है कि ICICI बैंक में लोन ग्रोथ मजबूत दिख रहा है. आपरेटिंग प्रॉफिट में सुधार हो रहा है. एडवांस और डिपॉजिट बेहतर हो रहा है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि आगे ICICI बैंक में पियर्स के मुकाबले बेहतर ग्रेथ रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट 975 रुपये दिया है.
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस भी बुलिश
ICICI बैंक के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस भी बुलिश हैं. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 1100 रुपये दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बिल्डिंग इंफ्रा पर बैंक के मैनेजमेंट का फोकस है. पियर्स की तुलना बैंक ने डिजिटल इनिशिएटिव ज्यादा लिए हैं, जिसका फायदा मिलेगा.
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने शेयर में ओवरवेट रेटिंग दी है और टारगेट 1000 रुपये दिया है, जबकि मॉर्गन स्टैनले ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट 1025 रुपये दिया है. नोमुरा ने खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 910 रुपये दिया है. ब्रोकेज हाउस का कहन है कि बैंक का नए ग्रोहकों को जोड़ने पर फेकस है. इनिशिएटिव बेहतर हैं और मैनेजमेंट का फेकस ग्रोथ पर है.
(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
12:10 PM IST