HDFC के अनुमान से बेहतर नतीजे, मुनाफा 26.8% बढ़ा, 17.50 रुपए/शेयर डिविडेंड का ऐलान
वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एचडीएफसी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 26.8 फीसदी बढ़कर 2,861.6 करोड़ रुपए हो गया है.
कंपनी ने उम्मीद से बेहतर मुनाफा पेश किया है. (फोटो: PTI)
कंपनी ने उम्मीद से बेहतर मुनाफा पेश किया है. (फोटो: PTI)
वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एचडीएफसी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 26.8 फीसदी बढ़कर 2,861.6 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 2,256.7 करोड़ रुपए रहा था. बाजार को अनुमान था कि एचडीएफसी का मुनाफा 2431 करोड़ के आसपास रह सकता है. लेकिन, कंपनी ने उम्मीद से बेहतर मुनाफा पेश किया है. HDFC ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी प्रति शेयर 17.50 रुपए का डिविडेंड दे रही है.
वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एचडीएफसी की आय 9,317 करोड़ रुपए से बढ़कर 11,580 करोड़ रुपए हो गई है. आय में 24.3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एचडीएफसी की ब्याज से आय (NII) 6 फीसदी बढ़कर 3,001.8 करोड़ रुपए के मुकाबले 3,183.3 करोड़ रुपए हो गई है. अनुमान लगाया जा रहा था कि NII 2955 करोड़ रुपए रह सकती है.
TRENDING NOW
तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एचडीएफसी का ग्रॉस एनपीए 1.22 फीसदी से घटकर 1.18 फीसदी रहा है. तिमाही आधार पर कंपनी का इंडिविजुअल ग्रॉस एनपीए 0.68 फीसदी से बढ़कर 0.70 फीसदी रहा है जबकि नॉन इंडिविजुअल ग्रॉस एनपीए 2.46 फीसदी से घटकर 2.34 फीसदी पर रही है.
तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.5 फीसदी से घटकर 3.3 फीसदी पर रहा है. वहीं, सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एचडीएफसी का लोन ग्रोथ 13.8 फीसदी पर रही है.
एचडीएफसी की चौथी तिमाही में प्रोविजनिंग थोड़ी बढ़ाई है. सालाना आधार पर कंपनी की प्रोविजनिंग `248 करोड़ से बढ़कर `398 करोड़ रुपए रही है. वहीं, तिमाही दर तिमाही आधार पर प्रोविजनिंग 248 करोड़ रुपए से घटकर 116 करोड़ रुपए रही है.
03:38 PM IST