HDFC ने तीसरी तिमाही में 2,114 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया
एचडीएफसी लि. ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों की तुलना पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से नहीं की जा सकती.
कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,300 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. (फाइल फोटो)
कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,300 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. (फाइल फोटो)
आवास वित्त क्ष्रेत्र की कंपनी एचडीएफसी लि. ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2018 को समाप्त तीसरी तिमाही में 2,113.80 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ कमाया है. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,300 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
एचडीएफसी लि. ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों की तुलना पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से नहीं की जा सकती.
31 दिसंबर, 2017 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में अपनी शेयर हिस्सेदारी 5,250 करोड़ रुपये में बेची थी. तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 10,569 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8,824 करोड़ रुपये थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) नियमों के अनुसार सकल गैर- निष्पादित आस्तियां (एनपीए) तिमाही के अंत तक कुल संपत्तियों (4,731 करोड़ रुपये) 1.22 प्रतिशत रहीं. पूंजी पर्याप्तता अनुपात 18.9 प्रतिशत रहा. इसमें टियर एक पूंजी 17.2 प्रतिशत तथा टियर दो पूंजी 1.7 प्रतिशत थी.
कंपनी के निदेशक मंडल ने इरीना विट्टल को 30 जनवरी, 2019 से पांच साल के लिए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है.
04:15 PM IST