RBI का बड़ा अपडेट; बॉन्ड मार्केट और फॉरेन एक्सचेंज की इस दिन नहीं होगी छुट्टी, चेक करें डीटेल्स
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को गवर्मेंट सिक्योरिटी और फॉरन एक्सचेंज बंद नहीं रहेंगे. भारतीय केंद्रीय बैंक ने ईद मिलाद-उन-नबी और गणेश विसर्जन के चलते ये फैसला सुनाया है.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक बयान में कहा कि गवर्मेंट सिक्योरिटी और विदेशी मुद्रा बाजार बृहस्पतिवार और शुक्रवार को खुले रहेंगे. महाराष्ट्र सरकार ने प्रोग्राम राइटिंग एक्ट, 1881 की धारा 25 के तहत 29 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. पहले घोषित 28 सितंबर 2023 को सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिया गया था.
आरबीआई का क्या है कहना
RBI ने सुनाया ये फैसला ‘‘ वित्तीय बाजारों के सुचारू संचालन और लेन-देन के गैर-विघटनकारी निपटान को सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से तिमाही/छमाही के अंत को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक हित में सरकारी प्रतिभूति बाजार, विदेशी मुद्रा बाजार, मुद्रा बाजार और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव बाजार 28 सितंबर 2023 के अलावा 29 सितंबर 2023 को भी खुले रहेंगे.’’
बयान के अनुसार, बुधवार (27 सितंबर) को आयोजित भारत सरकार के ट्रेजरी बिलों की नीलामी का निपटान 29 सितंबर को होगा. 29 सितंबर को निर्धारित भारत सरकार की डेटिड सेक्योरिटी की नीलामी अब 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जिसका निपटान 29 सितंबर को होगा। सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री के लिए हामीदारी नीलामी भी 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इसलिए खुले रहेंगे विदेशी मुद्रा बाजार
आरबीआई का कहना है कि फाइनेंनशियल मार्केट की स्मूथ फंग्शनिंग को और तिमाही-वर्ष के अंत को ध्यान में रखते हुए गवर्मेंट सिक्योरिटि, फौरन ऐक्सचेंज और विदेशी मुद्रा बाजार को खुला रखा गया है.
इन जगहों पर बंद होंगे बैंक
ईद मिलाद-उन-नबी और गणेश विसर्जन के चलते 28 सितंबर को अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, में बैंक में अवकाश रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:02 PM IST