Zee Business की खबर पर मुहर! ब्रोकर्स के लिए भी इलिक्विड ऑप्शन के लिए सेटलमेंट स्कीम लाएगी Sebi
Illiquid Options: सेबी (Sebi) ब्रोकर्स के लिए भी इलिक्विड ऑप्शंस (Illiquid Options) के लिए सेटलमेंट स्कीम लाएगी. स्कीम का पूरा ब्यौरा 19 दिसंबर को जारी होगा. सेबी इससे पहले क्लाइंट्स के लिए सेटलमेंट स्कीम लाई थी. स्कीम एक महीने के लिए होगी.
स्कीम एक महीने के लिए होगी. (File Photo)
स्कीम एक महीने के लिए होगी. (File Photo)
Illiquid Options: स्टॉक मार्केट के ब्रोकर्स के लिए अच्छी खबर है. कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ब्रोकर्स के लिए भी इलिक्विड ऑप्शंस (Illiquid Options) के लिए सेटलमेंट स्कीम लाएगी. स्कीम का पूरा ब्यौरा 19 दिसंबर को जारी होगा. सेबी इससे पहले क्लाइंट्स के लिए सेटलमेंट स्कीम लाई थी. स्कीम एक महीने के लिए होगी.
बता दें कि पिछले महीने ज़ी बिजनेस ने बताया था Illiquid ऑप्शंस केस के लिए सेटलमेंट स्कीम की घोषणा कर सकती है. इससे पहले सेबी ने एंटिटीज के लिए सेटलमेंट स्कीम पेश की थी. अब वो ब्रोकर्स के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाएगी.
ये भी पढ़ें- चूक न जाएं मौका! PNB दे रहा सस्ते में घर-दुकान खरीदने का सुनहरा अवसर, कल होगा मेगा ई-ऑक्शन
एक महीने के लिए होगी सेटलमेंट स्कीम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इलिक्विड ऑप्शन केस में करीब 100 से ज्यादा छोटे-बड़े ब्रोकर्स शामिल हैं. वन टाइम सेटलमेंट स्कीम में ब्रोकर्स एक तय रकम का भुगतान करेंगे और केस से बाहर हो जाएंगे. सेबी का यह मानना है कि अगर एंटिटीज को पर जांच नहीं कर रहे हैं तो ब्रोकर्स के खिलाफ कोर्ट में हमारी जांच टिक नहीं पाएगी. इसलिए इनके लिए भी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाई जाए.
#Brokers के लिए #illiquid ऑप्शंस
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 28, 2022
ब्रोकर्स को #SEBI जल्दी भेजेगी स्कीम की जानकारी 📄
क्या हो सकता है स्कीम का खाका❓
जानिए पूरी डिटेल्स ब्रजेश कुमार से @BrajeshKMZee | @SEBI_India | @NSEIndia | @BSEIndia | @OfficialAnmi | @bbfIndia pic.twitter.com/QD6ihChnve
ये भी पढ़ें- Business Idea: सालों भर हर घर में रहती है इस प्रोडक्ट की मांग, कम पैसे में शुरू कर सालाना लाखों में करें कमाई
सेबी ने 2021 में एंटिटीज के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाने की कोशि की थी लेकिन सेटलमेंट अमाउंट ज्यादा होने की वजह से आकर्षण नहीं मिल पाया था. इसी वजह से 2022 में सेबी फिर से वन टाइम सेटलमेंट स्कीम एंटिटीज के लिए लेकर आया है. पिछली स्कीम फेल होने की वजह से ब्रोकर्स के लिए स्कीम नहीं आ पाई थी. हालांकि, इस बार एंटिटीज के लिए अमाउंट काफी कम रखा गया है.
ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: इन 3 शेयरों पर शेयरखान ने लगाया दांव, मिल सकता है 35% तक रिटर्न, चेक करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:30 PM IST