पिछले कुछ समय से 40 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुकी सोने की कीमतों में अब कुछ नरमी देखने को मिल रही है. बीते सप्ताह में सोने और चांदी की कीमतों में पिछले दो सालों की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है. मई 2017 के बाद सोने की कीमतों में एक सप्ताह में 3 फीसदी की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. जानकारों के अनुसार सोने के दामों में आने वाले दिनों में और गिरावट देखी जा सकती है. द बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने बताया कि सोने की कीमतों में अभी और गिरावट देखी जा सकती है. सोनो आने वाले दिनों में 35000 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकता है.

 

इस वजह से सस्ता हुआ सोना
जानकारों के अनुसार अमेरिका और चीन (China-US trade war) के बीच चल रहे ट्रेड वॉर में नरमी के रुख की वजह से सोने की कीमतों में नरमी का रुख है. खबरों के मुताबिक चीन और अमेरिका एक दूसरे पर लगाए गए टैरिफों (tariffs) को वापस लेने के लिए तैयार हो गए हैं. इस खबर से निवेशकों के सेंटिमेंट में सुधार आया है.
 
चांदी में भी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार में चांदी (Silver prices) की कीमतों में गुरुवार को 0.8% फीसदी की गिरावट देखी गई. चांदी की कीमतें 16.98 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है. वहीं इस सप्ताह चांदी की कीमतों में 06 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. ये भी जुलाई 2017 के बाद सबसे अधिक गिरावट है.
 
भारतीय बाजारों में भी सस्ता हुआ सोना
पिछले कुछ समय से लगातार नई ऊंचाइयां छूने वाला सोना पिछले पांच दिनों में 815 रुपये कमजोर हुआ है. इसी तरह चांदी भी इतने समय में 2650 रुपये टूटी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को सोने के भाव में करीब 200 रुपये की गिरावट देखी गई. सोने का हाजिर भाव शनिवार को दिल्ली में 200 रुपये घटने के बाद  39270 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसी तरह, चांदी की कीमत भी 400 रुपये टूटकर 45450 रुपये दर्ज की गई. यह 1 अक्टूबर के बाद का निचला लेवल है. दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना स्टैंडर्ड 200 रुपये सस्ता होकर 39,270 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. चांदी वायदा का भाव भी 408 रुपये कम होकर 43,872 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई. शुक्रवार को भी सोने के दाम में 200 रुपये की कमी आई थी.