Gold Silver Price Today: सोने में आई उछाल, भाव ₹62500 के पास, आज क्या है भाव?
Gold Silver Price Today: कॉमैक्स पर सोने की कीमत 2050 डॉलर के पास ही स्थिर है. लेकिन घरेलू बाजार में मामूली उछाल के साथ 62500 रुपए के पास ट्रेड कर रहा.
Gold Silver Price Today: घरेलू बुलियन मार्केट में लगातार दूसरे दिन सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है. इसकी वजह ग्लोबल संकेत है. दरअसल, निवेशकों की नजर अमेरिका में जारी होने वाले आर्थिक आंकड़ों पर है. उससे पहले घरेलू मार्केट से साथ विदेशी बाजारों में भी सुस्ती दर्ज की जा रही. कॉमैक्स पर सोने की कीमत 2050 डॉलर के पास ही स्थिर है. लेकिन घरेलू बाजार में मामूली उछाल के साथ 62500 रुपए के पास ट्रेड कर रहा.
घरेलू बाजार में सोना-चांदी
ग्लोबल संकेतों का असर घरेलू बुलियन मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है. MCX पर सोने की कीमत करीब 50 रुपए की मजबूती के साथ 62500 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले बुधवार को भी लगभग 50 रुपए की उछाल देखने को मिली थी. जबकि चांदी की कीमत करीब 100 रुपए गिर गई है, जोकि 75388 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही. कल इसमें 250 रुपए से ज्यादा की उछाल दर्ज की गई थी.
विदेशी बाजारों में सोना
अमेरिकी GDP आंकड़ों से पहले निवेशक बुलियन मार्केट पर फोकस कर रहे. इसके चलते सोने और चांदी की कीमतों में सुस्ती दर्ज की जा रही. कॉमैक्स पर सोने का भाव 2049 डॉलर प्रति ऑन्स पर है. चांदी की कीमत भी 24.55 डॉलर प्रति ऑन्स पर सपाट है.
10:07 AM IST