Gold Silver Price Today: आज सस्ता हुआ सोना-चांदी, चेक कर लें ताजा रेट्स
Gold Silver Price Today: MCX की तरह कॉमैक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोने का रेट 1990 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गया है.
Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. विदेशी बाजारों के साथ घरेलू वायदा बाजार में भी बुलियन मार्केट में नरमी दर्ज की जा रही. रिकॉर्ड रैली के बाद दोनों की कीमतों में नरमी की वजह निवेशकों का फोकस US FED का ब्याज दरों पर फैसले पर है. इसके चलते निवेशकों के पास सोना सस्ते में खरीदने का अच्छा मौका बना है.
घरेलू बाजार में सोने-चांदी का भाव
MCX पर आज सोने की कीमत करीब 60 रुपए की गिरावट के साथ 61123 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड कर रहा है. जबकि इसी महीने की शुरुआत में भाव 64000 रुपए के पार निकल गया था. हालांकि, तब से अब तक सोने की कीमतों में काफी करेक्शन देखने को मिल रहा. इसी तरह चांदी भी 110 रुपए की गिरावट के साथ 71750 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा है.
विदेशी बाजार में सोने-चांदी
MCX की तरह कॉमैक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोने का रेट 1990 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गया है. इसी तरह चांदी की कीमत 23 डॉलर प्रति ऑन्स के नीचे फिसल गई है.
महंगाई से मिली राहत
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
सोने और चांदी की कीमत नरमी की वजह महंगाई के आंकड़े हैं, जिसमें गिरावट दर्ज की गई. अमेरिका में नवंबर में महंगाई दर 3.2% से गिरकर 3.1% पर आ गई, जोकि अनुमान के मुताबिक रही. कोर महंगाई भी अनुमान मुताबिक 4% पर रही. भारत में 12 दिसंबर को महंगाई के आंकड़े जारी हुए, जोकि अनुमान से कमजोर रहे. नवंबर में रिटेल महंगाई दर 5.55 फीसदी रही, जबकि 5.8 फीसदी की थी.
10:24 AM IST